Dadri: दादरी के निक्की मर्डर केस को लेकर अब सोशल मीडिया पर नई जंग छिड़ गई हैं। निक्की पायला की मौत के मामले में आरोपी पति विपिन और उसके माता-पिता को परिवार वाले बेगुनाह बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर विपिन की बेगुनाही के समर्थन में वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिसमें उसे घटना के समय घर से बाहर बताया जा रहा है। वहीं निक्की की बहन इन दावों को गलत बता रही है।
आश्चर्यजनक बात यह है कि घटना के बाद पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे विपिन के जो वीडियो सामने आए थे उनमें, उसके चेहरे पर पत्नी निक्की की मौत का पश्चाताप, दुख या दर्द नहीं झलक रहा है। फिलहाल निक्की की बहन इन दावों को निराधार करार दे रही है।
घटना के समय सभी आरोपितों को मौके पर ही होने का आरोप लगा रही है। इंटरनेट मीडिया पर दोनों परिवारों के पक्ष में लोग उतर आए हैं। वीडियो आदि जारी कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम निक्की की आग से जलकर मौत हो गई थी। बहन कंचन ने निक्की के पति विपिन, जेठ रोहित, सास दयावती और सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 23 अगस्त को पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार किया था।
पुलिस कस्टडी से भागने के प्रयास के दौरान मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली थी। अस्पताल में भर्ती विपिन ने मीडिया कर्मियों ने सवाल पर कहा था कि उसने पत्नी को नहीं मारा, इसलिए पछतावा नहीं है। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उसके वीडियो देखकर कहा था कि उसके चेहरे पर दुख, दर्द आंखों में आंसू या पश्चाताप नहीं है।
उसके हावभाव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह निक्की से पीछा छुड़ाने की फिराक मेंं था। घटना के समय विपिन के घर से बाहर होने से संबंधित जो भी वीडियो प्रसारित हैं, डाइनामाइट न्यूज़ उनकी पुष्टी नहीं करता।
सिरसा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कंचन ने ही निक्की के झुलसने के बाद का वीडियो बनाया, जिसमें वह खुद निक्की से कहती है कि बहन तूने क्या कर लिया।
परिवार वालों का कहना है कि घटना की अफरा-तफरी में ही ससुर और चचेरा भाई देवेंद्र निक्की को फोर्टिस अस्पताल लेकर गए थे। आरोपित पक्ष ने इसी साल फरवरी का एक वीडियो सामने रखा है, जिसमें निक्की और विपिन के बीच झगड़ा होता दिखाई दे रहा है।