कानपुर: शहर में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में साढ़े 3 मिनट का फुटेज दिख रहा है, जिसमें बड़े भाई जितेंद्र ने अपने छोटे भाई विजेंद्र की सिर पर डंडे मारे और फिर सूजा घोंपकर उसकी हत्या कर दी। घटना का वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विजेंद्र घर से अपनी भैंस निकाल रहा होता है, तभी बड़ा भाई जितेंद्र गालीगलौच करता है। फिर वह अपने सिर पर पांच डंडे मारता है। पिता मौके पर पहुंचकर दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसी बीच जितेंद्र घर से बर्फ तोड़ने वाला सूजा लाता है और अपने छोटे भाई के सीने में घोंप देता है। इसके बाद वह भाग जाता है।
पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर चकेरी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से खून से सना हुआ सूजा भी बरामद किया है। अब आरोपी पिता और बेटे को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपी का पुलिस से बयान
आरोपी जितेंद्र ने पूछताछ में कहा कि बिजली का बिल विवाद इस घटना का मुख्य कारण था। उसने बताया कि सभी लोग बिजली का उपयोग करते हैं, लेकिन वह ही बिल नहीं जमा कर पा रहा था। महीने का बिल 2000 रुपये था, जबकि उसकी आमदनी इतनी नहीं थी। इसी गुस्से में उसने हत्या कर दी। आरोपी ने कहा मुझे बहुत गुस्सा आया था, मैं कुछ समझ नहीं पाया।
विवाद का कारण बिजली का बिल
पिछले दो महीने से घर का बिजली कनेक्शन कट गया था। घर में बिजली न होने के कारण परिवार परेशान था। घर में प्रीपेड मीटर लगा हुआ था, पर बिल समय पर नहीं जमा होने के कारण माइनस 2000 का बिल बन गया था। इस वजह से घर में तनाव था। घटना के समय पिता पवन यादव भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने पहले अपने बेटे जितेंद्र को डंडे से मारा और फिर सूजा लाने के लिए घर के अंदर गए। इस दौरान पिता भी आरोपी की मदद के साथ घटना में शामिल हो गए।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अंजलि विश्वकर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है।