Site icon Hindi Dynamite News

औरैया की सड़क हुई खून से लाल, आमने-सामने से टकराई दो बाइक, फिर मची चीख-पुकार

जिले में दो बाइको के टकराने से चीख-पुकार मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
औरैया की सड़क हुई खून से लाल, आमने-सामने से टकराई दो बाइक, फिर मची चीख-पुकार

औरैया: जनपद के फफूँद थाना क्षेत्र में स्थित बाबरपुर मार्ग पर अशोक भट्टा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना मंगलवार दोपहर की है, जब तेज़ रफ्तार में आ रही दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों घायल व्यक्ति बेहोश हो गए और इतनी गंभीर अवस्था में थे कि अपना नाम-पता तक नहीं बता सके। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में 112 नंबर की पुलिस और फफूँद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया।

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक सहायता देने की कोशिश की। साथ ही पुलिस के पहुंचने तक वहां रुके रहे और रास्ते से गुजर रहे वाहनों को भी सावधानी बरतने की अपील की। स्थानीय निवासी रवि कुमार ने बताया एक बाइक साइड से आ रही थी, जबकि दूसरी सामने से। दोनों की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। टक्कर के बाद हेलमेट तक टूटकर गिर गया।

पुलिस जांच में जुटी

फफूँद थाना पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों घायलों की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि सभी अचेत हैं। पुलिस के मुताबिक घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद ज़रूरत पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल या फिर कानपुर रेफर किया जा सकता है।

घटनास्थल पर नहीं थे ट्रैफिक संकेत

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबरपुर मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था लचर है और गति नियंत्रण के कोई संकेत नहीं लगे हैं। जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Exit mobile version