सोशल मीडिया स्टार शादाब जकाती विवादों में, खुर्शीद ने लगाई सुरक्षा की गुहार; जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती पर इंचौली निवासी खुर्शीद ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, जबकि खुर्शीद की पत्नी ईरम ने इन आरोपों को झूठा बताया है। ईरम का कहना है कि वह शादाब के साथ काम करती है और पति खुर्शीद की मारपीट का शिकार है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 January 2026, 1:42 PM IST

Meerut: सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और अभिनेता शादाब जकाती पर इंचौली निवासी खुर्शीद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। खुर्शीद का कहना है कि शादाब और उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद खुर्शीद ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दूसरी ओर खुर्शीद की पत्नी ईरम ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए शादाब को निर्दोष बताया और कहा कि उसका पति ही उसे प्रताड़ित करता है।

जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया

मवाना रोड इंचौली निवासी खुर्शीद उर्फ सोनू टायर रिपेयरिंग का काम करते हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि शादाब और उनकी पत्नी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शादाब के साथ कई दिनों तक बाहर रहती है और विरोध करने पर उसे गालियां देती है। खुर्शीद का कहना है कि जब उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पत्नी को देहरादून जाने से मना किया, तो पत्नी ने उन्हें मरने की बात कह दी।

मेरठ में महिला का मर्डर: सूटकेस में फिट करने के लिए हड्डियां तोड़ी, कलाई पर बना टैटू खोलेगा राज?

शादीशुदा जिंदगी में तनाव

शादाब जकाती की पत्नी ईरम ने सोशल मीडिया पर इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खुर्शीद का आरोप गलत है। ईरम ने बताया कि वह शादाब के साथ वीडियो शूट करने जाती हैं और इस काम के बदले पैसे मिलते हैं, जिनसे वह अपने बच्चों का पेट पालती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खुर्शीद पहले ही उन्हें मारता-पीटता है और तलाक दे चुका है। इस मामले में ईरम ने पुलिस में तहरीर भी दी है।

क्या यह नया विवाद है?

शादाब जकाती को सोशल मीडिया पर अपनी प्रसिद्धि के लिए जाना जाता है, लेकिन वह पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। 27 नवंबर 2025 को शादाब के खिलाफ एक बच्ची के सामने अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज हुआ था। शादाब पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने बच्ची के सामने अनुचित हरकतें की थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

मेरठ में एग्जाम देने तमंचा लेकर पहुंचा स्टूडेंट, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- मैं मजबूर हूं साहब

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खुर्शीद ने मौखिक तौर पर शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह का कहना है कि अगर खुर्शीद लिखित शिकायत देते हैं, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 2 January 2026, 1:42 PM IST