गोरखपुर का सनसनीखेज मामला, कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत चार के खिलाफ मुकदमा

सहजनवां थाना क्षेत्र के भरपुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला वैवाहिक विवाद, स्त्रीधन, अवैध संबंध और मासूम की संदिग्ध मौत से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 November 2025, 6:17 PM IST

Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र के भरपुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला वैवाहिक विवाद, स्त्रीधन, अवैध संबंध और मासूम की संदिग्ध मौत से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पीड़ित पति दुर्गेश चौहान की ओर से लगाए गए आरोपों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

यह है पूरा मामला 

भरपुरवा निवासी दुर्गेश चौहान पुत्र श्रीराम चौहान का विवाह 2 नवंबर 2022 को नगवा निवासी मोनिका, पुत्री राकेश के साथ हुआ था। शादी के बाद 28 सितंबर 2023 को बेटे का जन्म हुआ। दुर्गेश का आरोप है कि बच्चा होने के बाद मोनिका अक्सर तलाक देने की बात करती थी और वैवाहिक जीवन में मनमुटाव बढ़ता जा रहा था। इसी बीच रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ी कि 19 जून 2024 को मोनिका allegedly सारा स्त्रीधन लेकर घर छोड़कर चली गई और अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ रहने लगी।

पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक अखिलेश से संबंध था, जिसके कारण परिवार में लगातार विवाद बना रहता था। आरोप है कि दोनों के बीच पैदा हुआ बच्चा उनके संबंधों में बाधा बन रहा था, और इसी वजह से बच्चे को साजिशन मार दिया गया। दुर्गेश के अनुसार यह घटना किसी हादसे का रूप देकर छिपाने की कोशिश की गई।

दिल्ली ब्लास्ट की गूंज हल्द्वानी तक, वनभूलपुरा में आधी रात NIA की दबिश, इमाम समेत दो संदिग्ध हिरासत में

अखिलेश के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज

दुर्गेश ने बताया कि उसने इस घटना की शिकायत सहजनवां थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक की, लेकिन किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार न्याय के लिए उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और पत्नी मोनिका, उसके परिवार के सदस्य राकेश, विजय उर्फ विट्टू और अखिलेश के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने आगे की कार्रवाई की शुरू

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे की मौत के कारणों, कथित संबंधों और स्त्रीधन विवाद सहित पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। मामले के तथ्यों को खंगालने के लिए पुलिस पीड़ित, आरोपी पक्ष और स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है।

Muzaffarnagar Dowry Case: मुज़फ़्फ़रनगर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति और ससुर सहित तीन गिरफ्तार

गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं पीड़ित दुर्गेश का कहना है कि वह अपने बच्चे को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला एक ओर जहां वैवाहिक विवादों की कड़वाहट को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर संवेदनहीनता और रिश्तों में फैलती दरारों का भयावह रूप भी सामने लाता है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आ सकेगा।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 November 2025, 6:17 PM IST