Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: लालगंज में टायर दुकान पर चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

रायबरेली के लालगंज कस्बे में मंगलवार रात टायर दुकान पर चोरी का प्रयास असफल रहा। चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन आवागमन के चलते भाग निकले। पुलिस को सूचना दी गई। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई और गश्त बढ़ाने की मांग की।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Raebareli News: लालगंज में टायर दुकान पर चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Raebareli: लालगंज कस्बे में मंगलवार रात एक टायर विक्रेता की दुकान में चोरी का प्रयास हुआ, लेकिन चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। घटना मंडी समिति के पास स्थित मोहम्मद मुख्तार की टायर की दुकान पर हुई। चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया, लेकिन रात में आवागमन जारी रहने से उन्हें भागना पड़ा। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

घटना की पूरी जानकारी

मंगलवार रात लालगंज कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब मंडी समिति के पास मोहम्मद मुख्तार की टायर की दुकान का शटर टूटा हुआ पाया गया। मुख्तार के अनुसार, देर रात उनके पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का बाहर लगा ताला टूटा हुआ था। हालांकि, दुकान से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ था। मुख्तार ने बताया कि उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

रायबरेली में अपनी जनता पार्टी का विशाल प्रदर्शन, CJI पर जूता फेंकने की घटना का किया विरोध

रात के आवागमन ने बचाया नुकसान

घटना के समय इलाके में कुछ लोगों की आवाजाही बनी रही, जिसके चलते चोर दुकान के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। व्यापारियों का कहना है कि अगर सड़क पर उस वक्त गतिविधि न होती तो संभव है कि दुकान में चोरी हो जाती। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष देखा गया।

कोतवाली लालगंज (सोर्स- गूगल)

व्यापार मंडल का विरोध और मांगें

घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि रात के समय गश्त न होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कस्बे में कई बार चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की गश्त कमजोर है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही गश्त व्यवस्था मजबूत नहीं की गई तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का मुआयना किया और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी सामान की चोरी नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाई जाएगी।

रायबरेली के गांवों में विकास की नई दिशा, पूनम सिंह ने की स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा

स्थानीय लोगों में बढ़ी चिंता

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है। उनका कहना है कि लगातार हो रही चोरी की कोशिशें सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। लोगों ने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और रात में पेट्रोलिंग वाहन लगातार सक्रिय रहें।

Exit mobile version