सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे; पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में मो0 अतीशान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे धूमनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और आईटी एक्ट के तहत मामले का पंजीकरण किया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 October 2025, 8:11 PM IST

Prayagraj: प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य और सहायक पुलिस आयुक्त अमरनाथ राय की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी युवक को धूमनगंज थाना क्षेत्र के रेलवे डाट पुल, सुबेदारगंज से गिरफ्तार किया गया।

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा वीडियो इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

गिरफ्तार आरोपी मो0 अतीशान ने स्व0 उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी थी। वीडियो के पोस्ट होने के बाद से इस पर पुलिस कार्रवाई शुरू की गई, और इसके आधार पर मामला आईटी एक्ट के तहत धारा 196, 66F, 67, 67A, और 67B के तहत पंजीकृत किया गया।

UP Crime: प्रयागराज में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ जमकर विवाद, जानें आगे क्या हुआ?

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

आरोपी की पहचान मो0 अतीशान पुत्र मो0 आलिम के रूप में हुई, जो कुसादिल डीह, थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। आरोपी की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के रेलवे डाट पुल सुबेदारगंज से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 329/2025 के तहत मामले को पंजीकृत किया और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इंस्टाग्राम वीडियो के आधार पर कार्रवाई

इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने तेजी से काम किया। धूमनगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी के सोशल मीडिया गतिविधियों पर ध्यान दिया और वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई। वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को ट्रैक करके उसे अरेस्ट किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने और सांप्रदायिक सद्भावना को प्रभावित करने के लिए हत्याकांड से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

प्रयागराज: मीडिया से बयानबाजी में खुली पोल, अली अहमद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर गिरी गाज; जानें पूरा मामला

आरोपी को लाया गया थाने

आरोपी मो0 अतीशान को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ अधिकारियों द्वारा तय की गई विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इसे आईटी एक्ट और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

गिरफ्तारी टीम का विवरण

गिरफ्तारी के इस अभियान में धूमनगंज थाना पुलिस के महत्वपूर्ण सदस्य मुकेश कुमार और कपिल बाबू शामिल थे। इन अधिकारियों ने मुस्तैदी से काम करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के इस कदम को सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और उन्माद को काबू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख

प्रयागराज पुलिस ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध या सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ सामग्री के प्रसार को गंभीरता से लिया जाएगा। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने और सोशल मीडिया के माध्यम से अपराध को बढ़ावा देने की कोशिशों को रोकने के लिए की गई है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 13 October 2025, 8:11 PM IST