Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में बच्चों के सामने मां ने दी जान, शव से लिपटकर रोते रहे मासूम, जानें पूरा मामला

एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
कानपुर में बच्चों के सामने मां ने दी जान, शव से लिपटकर रोते रहे मासूम, जानें पूरा मामला

कानपुर: शहर के रावतपुर इलाके में एक दुःखद घटना सामने आई है, जिसमें एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे घर में मातम छा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान बच्चे कमरे में बिलखते रहे और एक घंटे तक चिल्लाते रहे, जब तक पिता घर पहुंचा।

4 माह पहले आए थे रावतपुर

पीड़ित परिवार मूल रूप से उन्नाव के बांगरमऊ के सिद्धपुर, पलसिया का रहने वाला है। पति सूरज कुशवाहा मजदूरी करता है और लगभग 4 माह पहले रावतपुर के राणा प्रताप नगर में राकेश के मकान में किराए पर आया था। परिवार में पत्नी रोशनी (23), बेटा कृष्णा (3) और बेटी सितांश (2) हैं।

पत्नी पर था प्रेत का साया

सूरज ने बताया कि उसकी पत्नी को पिछले 10 दिनों से किसी साया-प्रेत का साया दिख रहा था। वह कह रही थी कि उसे किसी का भूत-प्रेत आता है, और कहती थी कि पूजा कराओ। पति ने बताया कि उसने पत्नी की बात पर भरोसा कर कुछ समय पहले पूजा भी कराई थी।

पति को चिकन और बर्फ लाने के लिए भेजा

पत्नी ने पति से 100 रुपये लेकर चिकन और बर्फ लाने को कहा। वह एक घंटे बाद लौटकर आया तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। जब उसने खटखटाया, तो छोटे बच्चे कृष्णा ने तसले पर खड़ा होकर दरवाजे की कुंडी खोल दी। अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी का शव पंखे से लटक रहा था।

पहले भी हो चुकी है आत्महत्याओं की बात

सूरज ने बताया कि उसके परिवार में पहले भी दो महिलाएं आत्महत्या कर चुकी हैं। आसपास के लोगों ने भी इसकी सूचना दी है। यह बात परिवार और इलाके में चर्चा का विषय रही है।

शव को पीएम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों से भी बात की है। थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version