Gorakhpur: जिले के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भूपगढ़ में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर ताने मारते और मारपीट करते थे।
2018 में हुई थी शादी
पीड़िता सरोजा यादव, पत्नी श्रवण यादव, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2018 में पूरे रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के कुछ ही महीनों बाद उसके ससुरालवालों का व्यवहार बदल गया। वह बताती हैं कि शादी के बाद से ही मुझ पर दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा। छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज और मारपीट की जाती थी। मेरे चरित्र पर शक कर मानसिक रूप से भी परेशान किया जाता था।
भाई के साथ मारपीट
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 अक्टूबर को जब वह अपने भाई नागेन्द्र यादव के साथ मायके जाने के लिए निकली, तभी ससुरालवालों ने उस पर हमला कर दिया। उसने कहा कि मेरे पति और देवरों ने मुझे रोका और मेरे भाई के साथ भी मारपीट की। विरोध करने पर सभी ने हमें जान से मारने की धमकी दी।
जांच में जुटी पुलिस टीम
गोला थाने के प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि सरोजा यादव की तहरीर पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ धारा 498A (दहेज उत्पीड़न), 323 (मारपीट), 504 (गाली-गलौज), 506 (जान से मारने की धमकी) और 34 (समान इरादे से अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा और उत्पीड़न के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
गोरखपुर में चोरी का बड़ा खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद
“अब मुझे न्याय चाहिए, डर में नहीं जीना”
पीड़िता सरोजा यादव ने कहा कि वह कई वर्षों से ससुरालवालों के अत्याचार सह रही थी, लेकिन अब उसने हिम्मत जुटाकर आवाज उठाई है। मैंने सबकुछ सहा, लेकिन अब मुझे डर के साये में नहीं जीना। मुझे सिर्फ न्याय चाहिए ताकि और कोई महिला मेरी तरह न झेले। सरोजा ने यह भी कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन ने सहयोग दिया तो वह अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य दे सकेगी।

