Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ का गौरव: शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यात्रा का सपना होगा पूरा, कल तारों के पास घूमने जाएगा युवक

लखनऊ का युवक 14 दिनों के लिए अंतरिक्ष में जाएगा, जहां वे पृथ्वी से दूर तारों की दुनिया का दीदार करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
लखनऊ का गौरव: शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यात्रा का सपना होगा पूरा, कल तारों के पास घूमने जाएगा युवक

लखनऊ: शहर के युवा एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का बचपन का सपना अब हकीकत में बदलने जा रहा है। उनके लिए यह पल बेहद खास है, क्योंकि वह अपने जीवन का सबसे बड़ा मिशन एक्सिओम-4 में भाग लेने जा रहे हैं। 10 जून को शुभांशु 14 दिनों के लिए अंतरिक्ष में जाएंगे, जहां वे पृथ्वी से दूर तारों की दुनिया का दीदार करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, उनके इस मिशन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। शहर की गलियों से लेकर घर-दरवाजों तक शुभांशु की जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

कल तारों के पास घूमने जाएगा शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला भारत के पहले निजी अंतरिक्ष अभियान के हिस्से बनेंगे। उनका यह मिशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और वह स्पेसएक्स की ड्रैगन कैप्सूल में उड़ान भरेंगे। यह उड़ान नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च की जाएगी। मिशन का नाम है Axiom 4, जिसमें शुभांशु के साथ चार अन्य अंतरिक्ष यात्री भी होंगे। लॉन्च की तारीख फिलहाल 8 जून तय की गई है लेकिन मौसम और तैयारियों के आधार पर इसमें बदलाव हो सकता है। शुभांशु के इस कदम से न केवल लखनऊ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व हो रहा है।

मोहल्ले का जश्न का बना माहौल

शुभांशु के मोहल्ले का उत्साह देखने लायक है। घरों पर रंगीन झंडे और बैनर लगे हैं। मोहल्ले की दीवारों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स में शुभांशु की तस्वीरें लगी हैं। ALL THE BEST GROUP CAPTAIN SHUX” जैसे संदेश पूरे माहौल को देशभक्ति से भर देते हैं। बच्चे भी जानना चाहते हैं कि शुभांशु कौन हैं। उनका कहना है, “वो हमारे ही मोहल्ले से हैं, जो कल अंतरिक्ष में जाने वाले हैं। इस घटना को लेकर स्कूलों में भाषण हो रहे हैं और मोहल्ले में ‘शुभांशु जिंदाबाद’ के नारे गूंज रहे हैं। यह छोटी सी जगह की बड़ी उपलब्धि बन चुकी है।

बचपन का सपना होगा अब पूरा

शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा कहती हैं वह बचपन से ही बहुत फोकस्ड और गंभीर था। उसे अक्सर कहा करता था कि मैं तारों के पास घूमने जाऊंगा। शुभांशु का बचपन से ही एक अलग ही मकसद था। वह शांत स्वभाव का था, लेकिन अपने काम में हमेशा अव्वल रहा। वह भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं और अंतरिक्ष यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके माता-पिता और बहन का मानना है कि शुभांशु ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

14 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेगा शुभांशु

शुभांशु और उनके साथी ड्रैगन कैप्सूल में बैठकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाएंगे। यह उड़ान स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से फ्लोरिडा के नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च की जाएगी। मिशन का उद्देश्य 14 दिनों तक अंतरिक्ष में रहना है, जहां वे नए प्रयोग करेंगे और पृथ्वी का अद्भुत दृश्य देखेंगे। यह यात्रा न केवल एक वैज्ञानिक उपलब्धि है, बल्कि एक युवा के जीवन में प्रेरणा का स्रोत भी है।

Exit mobile version