Site icon Hindi Dynamite News

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपी दोषी करार, जानिये सजा पर ये अपडेट

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपी दोषी करार, जानिये सजा पर ये अपडेट

कोटद्वार: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया। दोषी करार दिये गये तीनों आरोपियों की सजा का ऐलान अदालत द्वारा थोड़ी देर में किया जायेगा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में करीब दो साल और आठ महीने तक लंबी सुनवाई चली। अदालत में 97 गवाहों को पेश किया गया। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस हत्याकंडा पर अब फैसला आ गया है।

 

हत्या के दोषी तीन दरिंदे

अंकिता हत्याकांड में पुलिस द्वारा वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अंकिता की हत्या करने और उसका शव नहर में फैंकने की बात स्वीकार की थी। पुलिस ने तीनों को इस हत्याकांड में आरोपी बनाया और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने अब शुक्रवार को इस हत्याकांड में तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया।

रहस्यमयी तरीके से लापता हुई थी अंकिता

अंकिता भंडारी पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में ही बने वनतरा रिजॉर्ट में काम करती थी। अंकिता होटल से 18 सितंबर 2022 को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। सितंबर 2022 में अंकिता की हत्या कर दी गई थी। उसका शव एक नहर से बरामद हुआ था।

होटल मालिक पर हत्या का आरोप

19 साल की अंकिता भंडारी की हत्‍या का आरोप उसी होटल के मालिक पर लगा है, जिसमें वह बतौर रिसेप्‍शनिस्‍ट काम करती थी।

चीला नहर से मिला था शव

बताया जाता है कि अंकिता ने गलत काम करने से मना कर दिया, जिस कारण होटल मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंकिता की हत्या कर दी। अंकिता का शव हत्या के दो दिन बाद चीला नहर से बरामद किया गया।

हत्यारों को फांसी की सजा की मांग

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कोर्ट के फैसले से पहले कहा है कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी के हत्यारे को फांसी की सजा मिले। वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि उन्हें इस देश की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है।

सड़कों पर फूटा था जनता का गुस्सा

इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। दोषियों की गिरफ्तारी और उनको तत्काल सजा की मांग को लेकर उत्तराखंड में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। पुलिस रिमांड के दौरान गुस्साये लोगों ने आरोपियों की पिटाई भी की थी।

 

Exit mobile version