Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Kanpur: इंटर की छात्रा ने परीक्षा परिणाम से निराश होकर उठाया खौफनाक कदम, परिवार में मचा कोहराम

परीक्षा परिणाम से परेशान होकर कानपुर की एक छात्रा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Kanpur: इंटर की छात्रा ने परीक्षा परिणाम से निराश होकर उठाया खौफनाक कदम, परिवार में मचा कोहराम

कानपुर: कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां 18 वर्षीय इंटर की छात्रा प्राची सचान ने अपने परीक्षा परिणाम से निराश होकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शुक्रवार को जब परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो प्राची ने 72 फीसदी अंक प्राप्त किए। जिससे दुखी होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

परीक्षा परिणाम से निराश होकर उठाया खौफनाक कदम

परिजनों के अनुसार प्राची को अपने प्रदर्शन के कारण ज्यादा अंक मिलने की उम्मीद थी। इसी कारण जब नंबर कम आए तो छात्रा परेशान हो गई। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। आपको बता दें कि प्राची का छोटा भाई आशु कक्षा आठ का छात्र है।

अस्पताल पहुचनें से पहले हुई मौत

प्राची के पिता दिलीप सचान ने बताया कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत की थी और उसे अपने अंक अधिक होने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन जब परीक्षा परिणाम ने उसकी उम्मीदों को तोड़ा तो वह बेहद दुखी हो गई। जिसके बाद बीती शाम को प्राची ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसके स्वास्थ्य में तेजी से खराबी आई तो परिवार ने उसे तत्काल जहानाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया।

पुलिस को नहीं इसकी जानकारी

थाना प्रभारी कमलेश राय ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और न ही परिवार द्वारा कोई जानकारी दी गई है।

यहां भी छात्र-छात्राओं ने उठाया कदम

इसके अलावा भी यूपी में कई और छात्र-छात्राओं ने कम नंबर आने से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बता दें कि महराजगंज के संजय वरुण 12वीं की परीक्षा देने के बाद मुंबई मे कमाने चले गए। शुक्रवार को रिजल्ट आया तो संजय वरुण फेल हो गया जिसके बाद उसने मुंबई में ही अपने रूम में फंदा लगा लिया। इसके अलावा कन्नौज मे इंटरमीडिएट की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक आने से निराश एक छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

Exit mobile version