जिले के कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार संविदा लाइनमैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना शीतला माता मंदिर के पास हुई, जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजीव उर्फ छोटे के रूप में हुई है, जो ग्राम रंगपुर अभई का निवासी था। वह विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। रोज की तरह गुरुवार को भी राजीव अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम के करीब छह बजे बाइक से घर लौट रहा था।

