Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: गोरखपुर में अंडा खाने की बात पर खून-खराबा, चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पिपराइच थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अंडा खाने की मामूली सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Gorakhpur News: गोरखपुर में अंडा खाने की बात पर खून-खराबा, चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर: पिपराइच थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अंडा खाने की मामूली सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी बलिराम प्रजापति को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पिपराइच पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें उ0नि0 सोनालाल प्रजापति व कांस्टेबल सुनील यादव शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, जंगल धूषण टोला हसनगंज निवासी बलिराम प्रजापति ने अंडा खाने को लेकर हुए विवाद में वादी से गाली-गलौज की और फिर गुस्से में आकर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि घायल व्यक्ति की जान बच गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 488/2025 धारा 109, 352 भा0दं0सं0 में मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा और थानाध्यक्ष पिपराइच के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने बलिराम को धर दबोचा। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अब मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 की भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बलिराम प्रजापति पुत्र गोलई प्रजापति के रूप में हुई है, जो जंगल धूषण टोला हसनगंज का निवासी है। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता और सख्त रवैये ने स्थिति को जल्दी काबू में ले लिया। पुलिस की इस तेज कार्रवाई से स्थानीय लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे। इस मामले में पुलिस अब अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि यदि इसमें और लोग शामिल हों तो उन्हें भी कानून के दायरे में लाया जा सके।

Exit mobile version