Gorakhpur News: पति ने पत्नी की बेरहमी से की हत्या, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

गोरखपुर जिले के चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सोमवार देर रात सोनू सिंह ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी वंदना सिंह की गयती से निर्मम हत्या कर दी। घटना के समय उनके दो मासूम बच्चे घर पर ही मौजूद थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतका के बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 August 2025, 9:50 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत मीरपुर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सोमवार देर रात मीरपुर निवासी सोनू सिंह ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी वंदना सिंह की सड़क खोदने वाले औजार (गयती) से कनपटी पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। इस घटना ने न केवल परिवार को तोड़ दिया, बल्कि वंदना के दो मासूम बच्चों, 8 वर्षीय और 6 वर्षीय के भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया।

वंदना की मौत से परिवार में मचा कोहराम

पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, सोनू सिंह और वंदना सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू ने गुस्से में आकर घर में रखे गयती से वंदना की कनपटी पर जोरदार वार कर दिया। खून से लथपथ वंदना को बचाने की कोशिश में ससुर अरविंद सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वंदना की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके दो मासूम बच्चे मां को खोने के गम में रो-रोकर बेसुध हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही चिलुवाताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव और मजनू चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रत्यक्षदर्शियों व परिवार वालों के बयान दर्ज किए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सोनू सिंह का ससुराल मीरपुर के पास ही उसका गांव में है। पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह की तलाश में विशेष टीम गठित कर दी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

घटना से इलाके में सनसनी

यह घटना मीरपुर गांव में चर्चा का विषय बन गई है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मासूम बच्चे भी मां को खोने के गम में रो-रोकर बेसुध हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 August 2025, 9:50 AM IST