Delhi Murder Case: एक थप्पड़, चार महीने का इंतजार और फिर गोलियों से भूना… दिल्ली कैफे मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई कैफे फायरिंग की घटना अब रहस्य बनती जा रही है। हमलावरों की सटीक योजना और वारदात की क्रूरता ने पुलिस को भी चौंका दिया है। जांच में लगातार नए सुराग सामने आ रहे हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 24 January 2026, 11:40 AM IST

New Delhi: दिल्ली के मौजपुर इलाके में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। वेलकम थाना क्षेत्र में स्थित एक कैफे के अंदर घुसकर हमलावरों ने 24 वर्षीय युवक फैजान उर्फ फज्जी को गोलियों से भून डाला। इस वारदात के कुछ घंटों बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें मोइन कुरैशी नाम के शख्स ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने फैजान को चार महीने पहले मारे गए थप्पड़ का बदला लेने के लिए गोली मारी।

कैफे में अचानक हुई फायरिंग से मचा हड़कंप

पुलिस के मुताबिक यह घटना 23 जनवरी की रात करीब 10:28 बजे की है। मौजपुर स्थित 'मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे' में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर कैफे में कुछ ही मिनट पहले दाखिल हुए थे और सीधे फैजान को निशाना बनाकर फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनते ही कैफे में मौजूद लोग दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

Delhi Crime: पहले गैस कटर से काटा, आग लगाई और फिर… दिल्ली में चोरी का सनसनीखेज मामला

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

गोलीबारी की सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल फैजान को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं और कैफे को सील कर फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।

आरोपी का वीडियो वायरल, हत्या की कबूलनामा

घटना के कुछ घंटों बाद मोइन कुरैशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने कहा, "मैंने फैजान को खुद मारा है। उसने मुझे चार महीने पहले थप्पड़ मारा था। इसमें मेरे पिता या परिवार का कोई हाथ नहीं है, ना ही पैसों का कोई मामला था।" इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की दिशा और तेज कर दी है।

परिवार का दावा: कर्ज विवाद से जुड़ा है मामला

मृतक फैजान के भाई ने पुलिस की कहानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि फैजान बेहद सीधा-सादा इंसान था और उस पर कुछ कर्ज था। कर्ज न चुका पाने के कारण आरोपी बाप-बेटे उनके घर आए थे और मारपीट की थी, जिसकी शिकायत भजनपुरा थाने में दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के भाई का आरोप है कि फैजान को तीन गोलियां मारी गईं और हाथों पर कट के निशान बताते हैं कि उसने हमलावरों से संघर्ष किया।

Delhi Crime: स्वरूप नगर में देह व्यापार का भंडाफोड़: 14 वर्षीय नाबालिग समेत 5 को कराया मुक्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

मृतक के परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 January 2026, 11:40 AM IST