Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली फ्लाईओवर हादसा: बाइक को बचाने में कार रेलवे ट्रैक पर गिरी, मौके पर मची अफरा-तफरी

दिल्ली के समयपुर बादली में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कार और बाइक फ्लाईओवर से गिरकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और ट्रेन संचालन बाधित हुआ है। पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
दिल्ली फ्लाईओवर हादसा: बाइक को बचाने में कार रेलवे ट्रैक पर गिरी, मौके पर मची अफरा-तफरी

New Delhi: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज़ रफ्तार कार मुकरबा चौक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। हादसे के वक्त कार में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हादसे की वजह बनी एक बाइक

पुलिस के शुरुआती जांच के मुताबिक, कार चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका नियंत्रण कार पर से हट गया और कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। हादसे के समय बाइक भी फ्लाईओवर से नीचे गिरी लेकिन बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं।

मौके पर मची अफरातफरी

हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायल चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

छा गई दिल्ली सीएम: इस बार सर्दियों में अलाव भी नहीं जलेंगे और ठंड भी नहीं लगेगी, पढ़ें रेखा गुप्ता का गजब प्लान

रेलवे ट्रैक पर बाधित हुई ट्रेन सेवा

चूंकि कार और बाइक दोनों रेलवे ट्रैक पर जा गिरे थे, इससे दिल्ली की लोकल ट्रेन सेवा पर असर पड़ा। घटनास्थल के पास आने वाली दो ट्रेनों को रोका गया और एक ट्रेन का मार्ग बदलना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल क्रेन मंगवाकर कार और बाइक को ट्रैक से हटवाया।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस के मुताबिक, घायल कार चालक अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके परिवार से संपर्क करने के लिए पुलिस ने कार का रजिस्ट्रेशन नंबर खंगाला है। साथ ही पुलिस उस बाइक सवार से पूछताछ कर रही है जो हादसे की वजह बना।

दिल्ली में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने फायरिंग के बाद गैंगस्टर अंकित गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने की मदद

हादसे के समय कई स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने न सिर्फ पुलिस को सूचना दी बल्कि घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकालने में भी मदद की। स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और यहां पर रेलिंग की ऊंचाई बहुत कम है।

Exit mobile version