Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Gorakhpur: विदेश भेजने के नाम पर ठगी और मोटा माल! जानिए कैसे फंसे गैंगस्टर एक्ट में

गोरखपुर जनपद के थाना बांसगांव क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Crime in Gorakhpur: विदेश भेजने के नाम पर ठगी और मोटा माल! जानिए कैसे फंसे गैंगस्टर एक्ट में

गोरखपुर: गोरखपुर जनपद के थाना बांसगांव क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद दो शातिर आरोपियों – शमशाद हुसैन और सज्जाद हुसैन उर्फ जालिम – की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठित अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई। 18 जून को जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के आदेश व क्षेत्राधिकारी बांसगांव दरवेश कुमार की देखरेख में पुलिस ने यह कार्रवाई अंजाम दी।

क्या हुई कार्रवाई?

अधिकारियों ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 69/2023 थाना गगहा में दोनों अभियुक्तों की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1.70 लाख रुपये बताई जा रही है।

कौन हैं आरोपी?

शमशाद हुसैन और सज्जाद हुसैन, दोनों निवासी गजपुर, थाना गगहा, लंबे समय से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। इनके खिलाफ वर्ष 2022 में धोखाधड़ी, धमकी और गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोपों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

कैसे की गई कार्रवाई?

पुलिस व प्रशासन ने पुष्टि की कि जब्त की गई संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई थी। इसीलिए इनकी जब्ती उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाजविरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई।

कौन-कौन रहे शामिल?

इस संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार बांसगांव जीनेन्द्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह और दिनेश गौतम प्रमुख रूप से शामिल रहे।

क्या कहा प्रशासन ने?

प्रशासन ने साफ किया है कि अपराध से अर्जित संपत्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश जाए। बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दोनो टीम इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे चुके हैं। साथ ही देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version