विदेशी धरती पर भारतीय मूल के युवक की हत्या, टारगेट किलिंग का शक; गोलीकांड स्थल पर मिले कई चौंकाने वाले राज

कनाडा में भारतीय मूल के युवक दिलराज सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार यह मामला टारगेटेड गैंग वॉर से जुड़ा हो सकता है। घटनास्थल के पास जली कार भी मिली, जांच IHIT कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 January 2026, 12:12 PM IST

New Delhi: कनाडा में भारतीय मूल के एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई है, जो वैंकूवर का निवासी था। कनाडा पुलिस के अनुसार यह हत्या किसी टारगेटेड गैंग वॉर का नतीजा हो सकती है। पुलिस का कहना है कि दिलराज सिंह गिल पहले से ही कानून एजेंसियों के लिए जाना-पहचाना नाम था।

22 जनवरी को हुई वारदात

यह घटना गुरुवार, 22 जनवरी को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में घटी। हालांकि युवक की पहचान शनिवार, 24 जनवरी को सार्वजनिक की गई। जैसे ही इस हत्या की खबर सामने आई, स्थानीय समुदाय में डर और चिंता का माहौल बन गया, खासकर भारतीय मूल के लोगों के बीच।

गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस

बर्नाबी RCMP के फ्रंटलाइन अधिकारियों को 3700 ब्लॉक इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने एक गंभीर रूप से घायल युवक को पाया। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल उसे बचाने का प्रयास किया।

6 लोगों की हत्या के बाद दोनों पहुंचे जेल, राजस्थान कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा तो हवालात को बनाया बैडरूम, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

पुलिस ने बताया कि मौके पर युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक थी। तमाम कोशिशों के बावजूद युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया।

युवक दिलराज सिंह गिल (Img- Internet)

कुछ ही देर बाद जली हुई कार बरामद

घटना के तुरंत बाद पुलिस को बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक इलाके में एक गाड़ी जलती हुई मिली। पुलिस को शक है कि इस वाहन का संबंध गोलीबारी की घटना से हो सकता है। जांचकर्ताओं ने यह पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है कि कार को जानबूझकर सबूत मिटाने के लिए जलाया गया या नहीं।

गैंग विवाद से जुड़ा मामला

बर्नाबी, ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला BC गैंग विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। अधिकारियों के अनुसार दिलराज सिंह गिल पुलिस के रिकॉर्ड में पहले से दर्ज था, जिससे यह आशंका और मजबूत होती है कि हत्या सुनियोजित थी।

इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम जांच में जुटी

इस हाई-प्रोफाइल हत्या की जांच अब इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) को सौंप दी गई है। टीम ने कहा है कि वह हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

हत्या या हादसा? गाड़ी पर लिखा ‘भारत सरकार’ और 8 किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटता रहा युवक…. चालक को भनक तक नहीं!

भारतीय समुदाय में चिंता

इस घटना के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच चिंता और आक्रोश का माहौल है। लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और गैंग हिंसा पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 January 2026, 12:12 PM IST