Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri News: छह साल की मासूम के साथ हैवानियत, परिजन और पुलिस में मचा हड़कंप

मैनपुरी में एक छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। परिजन व सामाजिक संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Mainpuri News: छह साल की मासूम के साथ हैवानियत, परिजन और पुलिस में मचा हड़कंप

Mainpuri News: मैनपुरी जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। जिसमें छह साल की एक मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाकर खलबली मचा दी है। इस जघन्य अपराध के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी खोज में लगी है।

जानें पूरा मामला

मामला मैनपुरी के एक मोहल्ले का है, जहां छह साल की मासूम बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी ने मौका देख कर उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ घिनौना अपराध अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची के परिजन जब उसकी खोज में निकले तो उन्हें उसकी गंभीर स्थिति का पता चला। मासूम बच्ची की हालत देखकर परिजनों में भय और आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने तुरंत ही थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

मासूम बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसके परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस ने बच्ची का बयान दर्ज किया और उसकी चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, एसपी मैनपुरी ने इस जघन्य घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और अपराधी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

आरोपी की तलाश तेज

एसपी ने कहा कि पुलिस की विशेष टीम को आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सतर्क किया गया है। टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आस-पास के इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है। पूरे जिले में पुलिस का कड़ा अभियान चल रहा है।

Exit mobile version