हिंदी
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि पास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है, जबकि आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है।
ब्लास्ट से दहला दिल्ली
New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लाल किले के पास एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना भीषण था कि पास खड़ी दूसरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आसपास के लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। एनआईए की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
यह धमाका शाम करीब 7 बजे लालकिले के गेट नंबर 1 के पास हुआ, जब इलाके में सामान्य दिनों की तरह भीड़भाड़ थी। पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम व स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाके की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार में किस प्रकार का विस्फोटक इस्तेमाल हुआ, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका तकनीकी खराबी, गैस सिलेंडर फटने या किसी विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ।
ब्लास्ट से दहला दिल्ली: धमाके की गूंज से कांप उठा लाल किला, पढ़ें धमाके से जुड़ी 10 बड़ी बातें
धमाके की गूंज चांदनी चौक और दरियागंज तक सुनी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतनी जोरदार आवाज के साथ हुआ कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। घटना के समय इलाके में शाम की भीड़ थी। स्थानीय लोग, पर्यटक और दुकानें सभी सक्रिय थीं। लोगों ने बताया कि कुछ ही सेकंड में धुएं का बड़ा गुबार उठ गया और आसपास भगदड़ मच गई। स्थानीय निवासी मोहम्मद शादाब ने बताया कि हम दुकान बंद कर रहे थे तभी जोरदार धमाका हुआ। ऐसा लगा जैसे कोई बम फटा हो। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
पुलिस और एंबुलेंस टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कितने लोग घायल हुए हैं। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। घायलों की पहचान की जा रही है और CCTV फुटेज की मदद से घटनाक्रम को समझने की कोशिश की जा रही है।
Delhi Update
➡️ आतंकी साजिश के खुलासों के बीच लाल किले के पास जोरदार ब्लास्ट
➡️ कई गाड़ियों में लगी आग
➡️ दिल्ली पुलिस और NIA की टीम मामले की जांच में जुटी
➡️ हादसे की पूरी एक्सक्लूसिव जानकारी देखें Dynamite News पर#RedFort #DelhiBlast #CarBlast #LatestNews #DelhiNews pic.twitter.com/ucJjR8cjhc— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 10, 2025
धमाके की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। लाल किला एक संवेदनशील ऐतिहासिक स्थल है, जहां सुरक्षा व्यवस्था हमेशा कड़ी रहती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमाके की टाइमिंग और लोकेशन को देखते हुए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से भी प्रारंभिक रिपोर्ट साझा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
धमाका जिस कार में हुआ, वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पास खड़ी दूसरी कारों और मोटरसाइकिलों को भी भारी नुकसान हुआ है। सड़क पर कई मीटर दूर तक कार के पुर्जे और शीशे बिखरे पड़े हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि विस्फोट की ताकत इतनी थी कि अगर उस समय ट्रैफिक ज्यादा होता, तो हताहतों की संख्या बढ़ सकती थी।
दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कार करीब एक घंटे से इलाके में खड़ी थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार किसकी थी और क्या इसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति देखा गया था। साथ ही कार की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भी निकाली जा रही हैं।