Bijnor News: प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत, शहतूत के पेड़ से लटके मिले दोनों के शव

बिजनौर जिले के जमालुदीनपुर गांव में अंशु (21) और शिवानी (18) के शव शहतूत के पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला बताया, जिसमें शिवानी के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 December 2025, 9:31 AM IST

Bijnor: जिले के जमालुदीनपुर गांव में रविवार की सुबह सनसनी फैल गई जब एक शहतूत के पेड़ से एक युवक और युवती के शव लटके हुए मिले। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला बताया है। यह घटना गांव में एक प्रेमी युगल की दुखद मौत का कारण बनी, जिनकी शादी को लेकर परिवारों के बीच तनाव चल रहा था।

प्रेमी युगल का आत्महत्या का कदम

रविवार की सुबह जब दो किशोर जंगल की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने शहतूत के पेड़ पर लटके हुए दो शवों को देखा। घबराए हुए किशोर गांव की तरफ दौड़े और बताया कि पेड़ पर "भूत लटके हुए हैं"। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पहचान लिया कि ये शव गांव के ही अंशु और शिवानी के थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और एएसपी देहात प्रकाश कुमार के नेतृत्व में चांदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

DN Exclusive: गोंडा में BLO, गाजियाबाद में मैनेजर, बिजनौर डाक कर्मचारी और फतेहपुर में लेखपाल ने क्यों छोड़ दी दुनिया?

शिवानी की शादी तय होने के कारण बढ़ा तनाव

पुलिस की जांच के अनुसार, अंशु (21) और शिवानी (18) के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन शिवानी के परिवार वाले उसकी शादी कहीं और तय कर रहे थे। शनिवार की रात को शिवानी के परिवार ने उसकी शादी के लिए लड़के पक्ष को बुलाने का फैसला किया था और सोमवार को उन्हें उसे देखने आना था। यह तनाव शिवानी के लिए असहनीय हो गया, और उसने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या करने का फैसला लिया।

गांव में अंशु की छवि पर सवाल

गांव में अंशु को एक शांत स्वभाव वाला लड़का माना जाता था। वह अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहता था और घर से बाहर कम ही निकलता था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह इस तरह का कदम उठा सकता है। अंशु और शिवानी दोनों की आत्महत्या ने गांव के लोगों को झकझोर दिया है, खासकर उनकी उम्र को देखते हुए।

बिजनौर में दहेज की बलि चढ़ी महिला, पेड़ से लटका मिला शव; गांव में सनसनी

शिवानी के पिता का दुख

शिवानी के पिता रामबीर सिंह इस घटना के बाद पूरी तरह से गहरे शोक में हैं। वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं और बस रो रहे हैं। परिवार में पूरी तरह से मातम का माहौल है। शिवानी के पिता के लिए यह संकट न केवल एक बेटी की मौत का, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक सम्मान का भी है।

पुलिस का बयान

एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने कहा, "यह आत्महत्या का मामला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने फांसी लगाकर जान दी। लड़की के परिजन उसकी शादी कहीं और तय कर रहे थे, जिससे वह मानसिक तनाव में थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।"

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 1 December 2025, 9:31 AM IST