क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें बढ़ीं: गाजियाबाद के बाद जयपुर में यौन शोषण का मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

जयपुर में यश दयाल के खिलाफ एक युवती ने दो साल तक रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। इससे पहले गाजियाबाद में भी यश पर रेप का मामला सामने आ चुका है। युवती का आरोप है कि क्रिकेटर ने करियर का झांसा देकर होटल में शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 July 2025, 9:22 AM IST

Jaipur/Ghaziabad News: आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ एक और युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले गाजियाबाद में भी यश दयाल पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था। अब जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक युवती ने यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर ने करियर बनाने का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया है।

करियर के टिप्स देने के बहाने से होटल बुलाया

जयपुर की युवती ने शिकायत में कहा है कि जब वह नाबालिग थी, उस समय लगभग दो साल पहले जयपुर में यश दयाल से उसकी मुलाकात हुई। उस वक्त यश दयाल आईपीएल के मैच खेलने के लिए जयपुर आए हुए थे। युवती का आरोप है कि क्रिकेटर ने उसे करियर के टिप्स देने के बहाने से होटल बुलाया, जहां उसके साथ रेप किया गया।

ऐसे जाल में फंसी नाबालिग पीड़िता

आरोप है कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर का सपना दिखाकर युवती को इमोशनल ब्लैकमेल किया और पिछले दो वर्षों से उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का आरोप है कि वह लगातार यश दयाल के संपर्क में रही और उसके जाल में फंसी रही।

पुलिस क्या कहती है?

सांगानेर सदर थाना के SHO अनिल जैमन ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर यश दयाल के खिलाफ आईपीएल-2025 के दौरान जयपुर में हुई घटना के संदर्भ में FIR दर्ज की गई है। युवती का आरोप है कि यश दयाल ने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर फिर से उसके साथ गलत किया है।

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला

पीड़िता ने बताया कि जब वह 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उसके साथ रेप हुआ था। इस लिहाज से पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। इस केस की जांच जयपुर पुलिस कर रही है।

जयपुर से पहले गाजियाबाद में FIR

यह पहली बार नहीं है जब यश दयाल पर रेप का आरोप लगा है। इससे पहले गाजियाबाद की एक युवती ने भी यश पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। हालांकि, उस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यश दयाल को राहत दी थी। फिलहाल जयपुर पुलिस ने शिकायत मिलते ही यश दयाल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात जारी है।

Location : 
  • Jaipur/Ghaziabad News

Published : 
  • 25 July 2025, 9:22 AM IST