Mainpuri: जिले के नगला दीपा थाना क्षेत्र के भोगांव इलाके में एक युवक को दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। यह घटना एक वायरल वीडियो के माध्यम से उजागर हुई, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक को दबंगों द्वारा न केवल मारपीट की जा रही है, बल्कि उसे तालिबानी सजा देने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
तालिबानी सजा की तरह बर्बरता
यह घटना मैनपुरी के नगला दीपा थाना क्षेत्र के भोगांव इलाके की है, जहां यशवीर नामक युवक अपने खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान कुछ दबंगों ने उसे जबरन एक गाड़ी में डालकर उसे दूसरे स्थान पर ले गए। बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्व में हुए एक मामूली विवाद का बदला लेने के लिए की गई।
मैनपुरी में दबंगों ने युवक को दी तालिबानी सजा, वायरल वीडियो में हुई बर्बर पिटाई@Uppolice @mainpuripolice #CrimeNews #viralvideo pic.twitter.com/0MIrq44k61
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 2, 2025
पुलिस और कानून पर उठे सवाल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। वीडियो में दबंगों की क्रूरता देखकर यह सवाल उठने लगा कि क्या हमारे समाज में कानून और पुलिस का कोई डर नहीं बचा है? वायरल वीडियो में यह भी देखा गया कि आरोपी युवक के साथ बर्बरता से मारपीट कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने अब तक गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया।
युवक को सैफई पीजीआई में भर्ती किया गया
युवक की पिटाई के बाद उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई और उसे सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां 5 दिन तक उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद, युवक को मैनपुरी स्थित पाठक हॉस्पिटल में भी भर्ती किया गया, जहां अब उसकी स्थिति में सुधार आ रहा है।
सीओ सिटी का बयान
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बचने नहीं दिया जाएगा।

