Site icon Hindi Dynamite News

Etawah News: ससुराल आया किसान रात में टॉयलेट के लिए निकला था बाहर, दो दिन बाद मिला शव

गांव में एक किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Etawah News: ससुराल आया किसान रात में टॉयलेट के लिए निकला था बाहर, दो दिन बाद मिला शव

इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के नगला भगौती गांव में एक दर्दनाक हादसे में किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामनरेश सिंह के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जो मूल रूप से कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र के चकई गांव के रहने वाले थे।

पत्नी की दवा लेने ससुराल आए थे रामनरेश

रामनरेश सिंह 3 जून को अपनी पत्नी की दवा लेने के लिए इटावा के नगला भगौती गांव स्थित ससुराल आए थे। उसी रात करीब 11 बजे वह टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकले, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पूरी रात और अगले दिन तक उनकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया।

थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी

रामनरेश की रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद परिजनों ने 5 जून को इकदिल थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई।

तालाब में मिला शव

6 जून की सुबह गांव के ही एक तालाब में शव दिखाई दिया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान रामनरेश सिंह के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साले ने जताई हादसे की आशंका

मृतक के साले ने आशंका जताई कि रामनरेश रात में टॉयलेट के लिए निकले थे और अंधेरे में तालाब के किनारे फिसलकर उसमें गिर गए होंगे। तालाब की गहराई लगभग 30 फीट बताई जा रही है, ऐसे में निकल पाना संभव नहीं रहा होगा।

खेती से चल रहा था परिवार का गुजारा

रामनरेश सिंह एक मेहनती किसान थे और खेती-किसानी के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी सुमन देवी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। रामनरेश के अचानक निधन से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

पुलिस जांच में जुटी

इकदिल थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Exit mobile version