Crime News: औरैया में छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, पिता ने रो-रोकर बताई आपबीती

औरैया में एक 12वीं की छात्रा ने रिजल्ट आने से पहले ऐसा कदम उठाया, जिसकी उम्मीद कर पाना असंभव था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2025, 10:53 AM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना तहसील के अछल्दा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जिसमें एक 17 वर्षीय छात्रा ने अपनी 12वीं कक्षा का परिणाम आने से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली। यह घटना वंशी गांव के श्री दयाराम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली अंशिका पोरवाल के साथ हुई है।

कैसे हुई घटना

बता दें कि अंशिका ने अपने घर में कथित तौर पर इस आत्मघाती कदम को उठाया। रिपोर्टों के अनुसार, उसने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। जब उसकी मां मंजू देवी ने उसे देखा तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया। जिसके बाद परिवार के सदस्य अंशिका को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के तुरंत बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच मे जुटी पुलिस

अंशिका पोरवाल श्री दयाराम इंटर कॉलेज की स्टूडेंट थीं। अपनी 12 वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा का इंतजार कर रही थीं। यह घटना तब घटी जब पूरा परिवार उनके परीक्षा परिणाम की तैयारी कर रहे थे। इसके पीछे कारणों को जानने के लिए स्थानीय पुलिस केस का जांच कर रही है।

पिता का बयान

अंशिका के पिता गोपाल पोरवाल के मुताबिक, उनकी बेटी को हमेशा उत्साह था और वह अपने अध्ययन के लिए गंभीर थी। परिवार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अब वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अंशिका ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

आज जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आज जारी करेगा। नतीजे दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने बाद आप आधिकारिक साइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 25 April 2025, 10:53 AM IST