Stock Market: सात दिनों की गिरावट के बाद बाजार में जोरदार तेजी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार रिकवरी की, जहां सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 24,700 के पार निकल गया। पीएसयू बैंक और कंज्यूमर स्टॉक्स में खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट दिया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 30 September 2025, 11:02 AM IST

New Delhi: लगातार सात कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेज शुरुआत के साथ वापसी की है। निवेशकों को राहत देते हुए बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने मजबूती दिखाई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के सत्र में 299.85 अंकों की तेजी के साथ 80,664.79 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 71 अंक उछलकर 24,705.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

मंगलवार को बाजार में पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। निवेशकों ने मॉनिटरी पॉलिसी से पहले बाजार में आ रही अनिश्चितता को नजरअंदाज करते हुए सकारात्मक रुख अपनाया।

तेजी में रहे ये प्रमुख शेयर

पावर ग्रिड: 1.82% की बढ़त

एशियन पेंट्स: 1.36% की बढ़त

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL): 0.94% की बढ़त

टाइटन: 0.85% की बढ़त

एचडीएफसी बैंक: 0.75% की बढ़त

ये कंपनियां सेक्टोरल रिकवरी और मजबूत कॉर्पोरेट आउटलुक के चलते निवेशकों की पहली पसंद बनीं।

प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)

गिरावट वाले शेयर

आईटीसी: 0.36% की गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज: 0.29% की गिरावट

एटरनल: 0.14% की गिरावट

लार्सन एंड टुब्रो: 0.12% की गिरावट

ट्रेंट: 0.09% की गिरावट

कुछ सेक्टर में अभी भी दबाव देखा गया, खासकर आईटी और ऑटो सेक्टर में।

सोमवार की बाजार रिपोर्ट

सप्ताह की शुरुआत सोमवार को बाजार के लिए कुछ खास नहीं रही थी। बीएसई सेंसेक्स 61.52 अंक गिरकर 80,364.94 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19.80 अंकों की गिरावट के साथ 24,634.90 पर बंद हुआ था।

इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह थी-

विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली

आरबीआई की एमपीसी बैठक को लेकर सतर्कता

वैश्विक बाजारों से मिला-जुला संकेत

हालांकि मिडकैप स्टॉक्स में कुछ खरीदारी देखी गई थी, जिससे यह संकेत मिला था कि बाजार में निवेशकों का विश्वास बना हुआ है।

सेक्टोरल प्रदर्शन

तेजी वाले सेक्टर

निफ्टी बैंक

निफ्टी फिन सर्विसेज

निफ्टी मिडकैप 100

निफ्टी 100

कमजोर सेक्टर

निफ्टी स्मॉलकैप

निफ्टी ऑटो

निफ्टी आईटी

तेजी वाले सेक्टरों में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की उम्मीद से निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है।

Stock Market: फेड रेट कटौती की उम्मीद के बीच शेयर बाजार में हल्की गिरावट, वैश्विक संकेतों पर निवेशकों की निगाहें

बाजार की रणनीति और विश्लेषण

विश्लेषकों का मानना है कि बाजार की यह रिकवरी तकनीकी सुधार (technical rebound) है, जो ओवरसोल्ड कंडीशन के चलते हुई है। आने वाले दिनों में बाजार की दिशा आरबीआई की मौद्रिक नीति और वैश्विक संकेतों पर निर्भर करेगी।

ब्रोकरेज हाउसेज निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं और उन्हें अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में ही निवेश करने की रणनीति अपनाने की बात कह रहे हैं।

Stock Market: रुपया फिर से संभला, डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त, लेकिन वैश्विक दबाव जारी, जानें अब कहां पर पहुंचा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 September 2025, 11:02 AM IST