Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुलने से निवेशकों के खिले चेहरे

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 93 अंक और निफ्टी 7 अंक ऊपर खुले। लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी देखी गई है। बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी जारी है। निवेशकों का सेंटिमेंट सकारात्मक नजर आ रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 October 2025, 11:17 AM IST

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मजबूती के साथ शुरुआत की। सोमवार की शानदार रैली के बाद निवेशकों में सकारात्मकता बनी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुले और शुरुआती कारोबार में तेजी बनाए रखी।

बीएसई सेंसेक्स 93.83 अंक की बढ़त के साथ 81,883.95 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 7.65 अंकों की तेजी के साथ 25,085.30 पर ट्रेड करता नजर आया। सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 81,921 और निफ्टी 25,114 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

सोमवार को बाजार का शानदार प्रदर्शन

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 582.95 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,790.12 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स ने 183.40 अंक या 0.74 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,077.65 का स्तर छू लिया।

बाजार में यह तेजी मुख्य रूप से बैंकिंग और आईटी सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी के कारण देखने को मिली। बैंक निफ्टी के सभी 12 स्टॉक्स में मजबूती रही, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा। बीते पांच कारोबारी दिनों में बैंकिंग शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान

बाजार में तेजी के कारण

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और रुपये में मजबूती के चलते भारतीय बाजार में यह तेजी बनी हुई है। सोमवार को रुपये में 5 पैसे की मजबूती दर्ज की गई थी, जिससे विदेशी निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना रहा।

Share Market: ट्रंप के नए टैरिफ फैसले से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, इन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान

कौन से शेयर रहे हिट और कौन हुए फ्लॉप?

मंगलवार को बीएसई में बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस और ट्रेंट जैसे स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली।

सोमवार को टीसीएस, टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, कोटक बैंक और इटरनल टॉप गेनर के रूप में उभरे, जबकि टाटा स्टील, अडानी पोर्ट, पावर ग्रिड और आईटीसी टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल थे।

Share Market: HDFC बैंक फिसला, एक्सिस बैंक चमका- निवेशकों की नजर दोनों पर टिकी; लेकिन क्यों?

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

विश्लेषकों का मानना है कि अगर ग्लोबल मार्केट से समर्थन मिलता रहा और कॉर्पोरेट अर्निंग्स बेहतर रहीं तो बाजार में यह तेजी आगे भी बनी रह सकती है। हालांकि कुछ मुनाफावसूली की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 October 2025, 11:17 AM IST