Site icon Hindi Dynamite News

Share Market: यूएस टैरिफ की सुनामी के सामने नहीं झुका रुपया, डॉलर के मुकाबले दिखाई मजबूती

अमेरिका की तरफ से लगाए गए 50% टैरिफ के बावजूद भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई। RBI के हस्तक्षेप और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने रुपये को सपोर्ट दिया। हालांकि घरेलू शेयर बाजार और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने तेजी को सीमित रखा।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Share Market: यूएस टैरिफ की सुनामी के सामने नहीं झुका रुपया, डॉलर के मुकाबले दिखाई मजबूती

New Delhi: अमेरिका की ओर से भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत पैनल्टी टैरिफ लगाए जाने के बावजूद भारतीय रुपये ने आज गुरुवार को विदेशी मुद्रा बाजार में मजबूती दर्ज की। अमेरिकी दबाव और भूराजनीतिक तनाव के बीच रुपये ने डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.59 के स्तर पर शुरुआत की। इससे एक दिन पहले, गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद था और मंगलवार को रुपया 87.68 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह अतिरिक्त टैरिफ बुधवार सुबह भारतीय समयानुसार 9:15 बजे से प्रभाव में आया। अमेरिका का यह कदम रूस से भारत द्वारा तेल खरीदने को लेकर उठाया गया है। पहले से ही भारत पर 25 प्रतिशत का बेस टैरिफ लागू था, जिसे मिलाकर कुल प्रभावी टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है। इसके बावजूद, भारतीय करेंसी ने दबाव में आने से इनकार करते हुए डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई।

रिजर्व बैंक का हस्तक्षेप बना सहारा

विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से समय रहते हस्तक्षेप किए जाने के कारण रुपये को समर्थन मिला। आरबीआई ने स्थानीय मुद्रा को उसके सर्वकालिक निम्न स्तर तक पहुंचने से पहले ही कदम उठाया, जिससे रुपये की स्थिति मजबूत बनी रही।

डॉलर को भारतीय रुपये ने दी मात

हालांकि, विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट ने रुपये की अधिक तेजी को सीमित कर दिया। इसके बावजूद, रुपये की यह मजबूती बताती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था विदेशी दबावों को सहने में सक्षम है।

डॉलर इंडेक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति

डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाता है, 0.16 प्रतिशत गिरकर 98.07 पर आ गया। इससे भी रुपये को अप्रत्यक्ष रूप से मजबूती मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.56 पर खुला और फिर 87.59 तक पहुंच गया।

Share Market: 600 अंक टूटा सेंसेक्स, शेयर बाजार में मची अफरा-तफरी; 50% टैरिफ लागू होने से मार्केट का बुरा हाल

घरेलू बाजारों में गिरावट

घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो सेंसेक्स 508.16 अंक फिसलकर 80,278.38 पर और निफ्टी 157.35 अंक की गिरावट के साथ 24,554.70 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को भारी बिकवाली की और कुल 6,516.49 करोड़ रुपये के शेयर बाजार से निकाले।

Share Market News: अमेरिका के टैरिफ का भारतीय शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 481 अंक और निफ्टी 127 अंक गिरा

वहीं, अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में भी गिरावट देखी गई। ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत लुढ़ककर 67.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जो ऊर्जा आयातकों के लिए सकारात्मक संकेत है और रुपये को राहत देता है।

अमेरिकी टैरिफ और भूराजनीतिक दबावों के बावजूद रुपये की यह मजबूती दिखाती है कि भारत की मौद्रिक नीति, विदेशी मुद्रा भंडार और आरबीआई की रणनीति ने उसे वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाया है। आने वाले दिनों में विदेशी पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतें रुपये की चाल में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

Exit mobile version