सिर्फ ब्याज से मोटी कमाई, पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बन रही लोगों की पहली पसंद

अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं और शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूरी बनाए रखना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में 7.7% ब्याज के साथ बिना जोखिम निवेश करें। जानें ब्याज, टैक्स छूट और निवेश के सभी फायदे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 December 2025, 3:37 PM IST

New Delhi: अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं और शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूरी बनाए रखना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन सकती है। यह स्कीम खासतौर पर उन निवेशकों के लिए है जो बिना जोखिम, तय रिटर्न और सरकारी गारंटी के साथ निवेश करना चाहते हैं।

NSC स्कीम को India Post के तहत चलाया जाता है, इसलिए इसमें लगाया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है। यही वजह है कि मध्यम वर्ग और रिटायरमेंट की योजना बना रहे लोगों के बीच यह स्कीम काफी लोकप्रिय है।

NSC पर कितना ब्याज मिलता है?

फिलहाल NSC पर 7.7 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में ब्याज का फायदा कंपाउंडिंग के जरिए मिलता है, यानी हर साल जुड़ने वाला ब्याज भी अगले साल ब्याज कमाने लगता है।
अगर कोई निवेशक इसमें 10 लाख रुपये लगाता है, तो 5 साल की मैच्योरिटी पर उसे करीब 14.49 लाख रुपये मिलते हैं। इस तरह सिर्फ ब्याज से ही लगभग 4.5 लाख रुपये का सीधा फायदा हो जाता है।

मैच्योरिटी और निवेश सीमा

NSC की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। इसमें आप सिर्फ 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है। यानी आप अपनी जरूरत और क्षमता के अनुसार कितनी भी रकम इसमें लगा सकते हैं।

Post Office: आज से 251 साल पहले शुरू हुआ भारतीय डाक, देश की कई घटनाओं में निभाई अहम भूमिका

टैक्स बचत का भी बड़ा फायदा

NSC सिर्फ सुरक्षित रिटर्न ही नहीं देती, बल्कि टैक्स बचाने में भी मदद करती है।

इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत इसमें निवेश पर 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है।

हर साल मिलने वाला ब्याज दोबारा निवेश माना जाता है, जिससे उस पर भी टैक्स छूट का लाभ मिलता है। हालांकि, मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी रकम टैक्सेबल होती है, लेकिन टैक्स प्लानिंग के नजरिए से यह स्कीम काफी उपयोगी मानी जाती है।

कौन खोल सकता है NSC खाता?

  • NSC खाता सिर्फ भारतीय निवासी नागरिक ही खोल सकते हैं।
  • इसे सिंगल या जॉइंट अकाउंट के रूप में खोला जा सकता है।
  • 10 साल या उससे अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम से NSC ले सकता है।
  • छोटे बच्चों के लिए माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं।

हालांकि, NRI और कंपनियों को इसमें निवेश की अनुमति नहीं है।

Post Office Investment: जानिए कौन सी योजना आपके लिए सबसे बेहतर? टैक्स में भी मिलेगा बड़ा फायदा

क्यों चुनें NSC?

अगर आप ऐसे निवेश की तलाश में हैं जिसमें:

  • बाजार का कोई जोखिम न हो
  • रिटर्न पहले से तय हो
  • सरकारी गारंटी मिले
  • टैक्स बचत का फायदा भी हो

तो NSC एक संतुलित और सुरक्षित विकल्प साबित होती है। यह स्कीम लंबी अवधि के लक्ष्य जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट फंड के लिए मजबूत आधार तैयार कर सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 3:37 PM IST