Site icon Hindi Dynamite News

पीएम के संसदीय क्षेत्र में बड़ी हलचल- वाराणसी के नगर आयुक्त, CDO और VDA के VC बदले गए, जानिये कारण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार शाम को प्रशासनिक मशीनरी से जुड़ा बड़ा फरेबगल किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम को वाराणसी के नगर आयुक्त, CDO और VDA के VC बदल दिया है। यहां देखिए पूरी सूची
Post Published By: Tanya Chand
Published:
पीएम के संसदीय क्षेत्र में बड़ी हलचल- वाराणसी के नगर आयुक्त, CDO और VDA के VC बदले गए, जानिये कारण

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार शाम को कई अफसरों को बदल दिया गया। वाराणसी के नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी समेत विकास प्राधिकरण के वीसी को बदल दिया गया।

इसके साथ ही सरकार ने राज्य में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये, जिनमे वाराणसी से जुड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

1. IAS प्रखर कुमार सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। इससे पहले वे अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक पद पर तैनात रहे।

2. IAS पूर्ण वोहरा को वाराणसी का उपाध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले वह बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात रहे।

रामपुर, श्रावस्ती, ललितपुर, बलरामपुर, कौशांबी, चित्रकूट, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, सीतापुर, हाथरस के जिलाधिकारी बदले गए

3. वहीं IAS हिमांशु नागपाल को मुख्य विकास अधिकारी पद से हटाकर वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया।

4. IAS पुलकित गर्ग को चित्रकूट का जिलाधिकारी पद सौंपा गया। इससे पहले वह वाराणसी के उपाध्यक्ष पद पर तैनात रहे।

5. IAS अक्षत वर्मा को वाराणसी के नगर आयुक्त पद से हटाकर विशेष सचिव, नियोजन विभागा और उत्तर प्रदेश शासन का पद सौंपा गया।

6. IAS वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर के मुख्य विकास अधिकारी पद दिया गया। इसस पहले वह वाराणसी के अपर जिलाधिकारी पद पर तैनात रहीं।

क्यों किया गया बदलाव ?

सरकारी सूत्रों के अनुसार ये तबादले प्रशासनिक सुधार, विकास योजनाओं की गति तेज करना और जिला प्रशासन में प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई हैं। विशेष रूप से वाराणसी को पीएम के संसदीय क्षेत्र होने के नाते, यहां के विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत मानी जा रही है।

मेरठ, सहारनपुर और विंध्याचल के मंडलायुक्त बदले गए, जानें इसका कारण

प्रशासनिक सुधार और भविष्य

नए आईएएस अधिकारियों की नियुक्तियों के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि नगर विकास, योजना क्रियान्वयन और जन सुविधाओं में सुधार तेजी से होगा। इसके अलावा, इस बदलाव से जिलों के प्रशासनिक कामकाज में नवीन ऊर्जा और नई दिशा भी मिलेगी।

Exit mobile version