Site icon Hindi Dynamite News

DM Santosh Sharma Exclusive Interview: महराजगंज के नवागत डीएम संतोष शर्मा का डाइनामाइट न्यूज़ पर पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

महराजगंज के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम संतोष कुमार शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। पढ़िये पूरा इंटरव्यू डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
DM Santosh Sharma Exclusive Interview: महराजगंज के नवागत डीएम संतोष शर्मा का डाइनामाइट न्यूज़ पर पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

महराजगंज: जनपद को नए जिलाधिकारी मिल गए हैं। आईएएस अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महराजगंज के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपने कामकाज की प्राथमिकताओं को बेबाकी से साझा किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जन समस्याओं का त्वरित समाधान है। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों को किसी भी सरकारी काम के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जनहित के कार्यों में गति और पारदर्शिता लानी होगी।

कानून व्यवस्था पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए डीएम शर्मा ने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी अहम जिम्मेदारी है, और इसमें किसी तरह की लापरवाही या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण की योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारना प्रशासन की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जनता का अधिकार है और प्रशासन इसे सुनिश्चित करेगा।

जनपद की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही। लगभग 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा पर होने वाली किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि पर सख्त निगरानी रखने और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने की रणनीति पर भी उन्होंने जोर दिया।

आगामी बरसात और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर भी डीएम पूरी तरह सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पहले से ही बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि समय पर लोगों को मदद मिल सके।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अंत में कहा कि वह शासन की हर योजना और सुविधा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को उसका हक बिना भटकाव के मिले।

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए जुड़े रहें डाइनामाइट न्यूज़ के साथ।

Exit mobile version