Lalu Verdict: IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में आज होगा फैसला, कोर्ट पहुंचा लालू परिवार

आगामी बिहार चुनाव के बीच राउज एवेन्यू की विशेष अदालत आज अपना निर्णय सुनाएगी, जो लालू परिवार के लिए अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में भी आरोप तय होने की संभावना है। इस फैसले का बिहार चुनाव पर बड़ा असर पड़ सकता है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 October 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी। इस बड़े मामले में पूर्व रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे। उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपित भी इस मामले से जुड़े हैं।

कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला

इस मामले में अदालत ने 24 सितंबर को सभी आरोपितों को पेश होने का निर्देश दिया था। मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने 29 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब आने वाले फैसले से यह स्पष्ट होगा कि आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में लालू परिवार के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं।

लैंड फॉर जॉब मामले में भी होगी सुनवाई

साथ ही, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में भी अदालत आज लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप तय कर सकती है। यह मामला भी बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विशेष बात यह है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत में लालू-तेजस्वी से जुड़े एक अन्य मामले की भी सुनवाई होगी। यह मामला अमित कत्याल से जुड़ा है। इस मामले में आरोपितों के कोर्ट में उपस्थित रहने की अनिवार्यता नहीं है, लेकिन इसका भी लालू परिवार पर असर हो सकता है।

यह सारे मामले ऐसे समय में अदालत की सुनवाई के दायरे में हैं जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर भी आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि कोर्ट के फैसले का चुनावी समीकरणों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर आरोपितों के खिलाफ आरोप तय होते हैं, तो इससे आगामी बिहार चुनाव पर बड़ा असर पड़ सकता है। वहीं अगर अदालत से राहत मिलती है, तो यह राजद के लिए बड़ी जीत होगी। बिहार की राजनीति में इन मामलों की गरमाहट चुनाव तक बनी रह सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 10:39 AM IST