Patna: बिहार के बहुचर्चित पत्रकार हत्याकांड में आखिरकार कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस फैसले को स्वतंत्र पत्रकारिता और लोकतंत्र की रक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इन तीन दोषियों को सुनाई सजा
अदालत ने जिन तीन दोषियों को सजा सुनाई है, उनके नाम हैं, रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार गुप्ता और सोनू कुमार गुप्ता। कोर्ट ने न सिर्फ इन्हें उम्रकैद की सजा दी बल्कि तीनों पर कुल 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। फैसला सुनाते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नमिता सिंह ने कहा कि यह हत्या एक “सुनियोजित साजिश” का नतीजा थी, जिसने पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर गहरी चोट पहुंचाई।
पटना में RJD नेता की दिनदहाड़े हत्या, बिहार की कानून-व्यवस्था पर फिर उठे गंभीर सवाल
राजदेव रंजन की हत्या ने मचाया था तहलका
बता दें कि 13 मई 2016 को वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की सीवान के फल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था। राजदेव रंजन उस वक्त सीवान में कई हाई-प्रोफाइल मामलों को कवर कर रहे थे। उनकी पत्नी ने तत्कालीन राजद नेता और सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर इस हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
मामला पहुंचा सीबीआई के पास
जनता और मीडिया के बढ़ते दबाव को देखते हुए बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने 15 सितंबर 2016 को केस दर्ज किया और कुछ ही महीनों में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। शहाबुद्दीन समेत उसके करीबी लड्डन मियां और अन्य के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराओं में आरोप तय किए गए।
UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट, PM मोदी के दौरे से पहले पुलिस ने की सख्ती
हालांकि, 2021 में कोविड संक्रमण से शहाबुद्दीन की मौत हो गई, जिसके चलते उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही समाप्त कर दी गई। वहीं, सबूतों के अभाव में लड्डन मियां और दो अन्य आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया।
मृतक के परिवार को मुआवजा
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, अदालत ने मुजफ्फरपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि वह पीड़ित परिवार को कानून के प्रावधानों के तहत मुआवजा उपलब्ध कराए। राजदेव रंजन के परिजनों ने अदालत के फैसले पर संतोष जताया, लेकिन यह भी कहा कि उन्हें अब भी पूरी न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है और दोषियों की सजा पर नजर रखेंगे।

