Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi Bihar Rally: बिहार में “जंगलराज” पर पीएम मोदी का तीखा वार, जानें क्या बोले नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में जनसभा के दौरान आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक ‘जंगलराज’ के शासन में बिहार का विकास शून्य रहा। पीएम ने कहा कि उस दौर में न एक्सप्रेसवे बने, न पुल, न मेडिकल कॉलेज।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
PM Modi Bihar Rally: बिहार में “जंगलराज” पर पीएम मोदी का तीखा वार, जानें क्या बोले नरेंद्र मोदी

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अररिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके शासनकाल पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 1990 से 2005 के बीच के 15 सालों में बिहार का विकास पूरी तरह ठप हो गया था।

मोदी ने कहा, “उस दौर में बिहार को लूटने और बर्बाद करने का ही काम हुआ। आपको सिर्फ एक आंकड़ा याद रखना है उन 15 सालों में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे बने? शून्य। कोसी नदी पर कितने पुल बने? शून्य। पर्यटन सर्किट और खेल परिसर कितने बने? फिर से शून्य। मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM कुछ नहीं बना। यही जंगलराज की असली तस्वीर है।”

“जनता है असली मालिक, मैं नहीं हूं शहंशाह”

प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग जंगलराज चलाते थे, वे खुद को बिहार का “माई-बाप” समझते थे। उन्होंने कहा, “जंगलराज चलाने वाले खुद को जनता का शहंशाह मानते थे, लेकिन मोदी अलग है। मेरे माई-बाप जनता-जनार्दन हैं। आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को बर्बादी से निकालकर विकास की राह पर लाने का काम किया है। “आज बिहार में सड़कों का जाल बिछा है, पुल और फ्लाईओवर बने हैं, मेडिकल कॉलेज और नए उद्योग खड़े हो रहे हैं। यह फर्क सुशासन का है,” मोदी ने कहा।

पहले चरण के मतदान पर जनता से की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताया। उन्होंने कहा, “आज बिहार के कोने-कोने से शानदार तस्वीरें आ रही हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले रहे हैं।”

कांग्रेस का बड़ा ऐलान: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अकेले उतरने की तैयारी?

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकलकर मतदान करें। “लोकतंत्र की असली ताकत आपका वोट है। बिहार को विकसित राज्य बनाने में हर मतदाता का योगदान जरूरी है,” उन्होंने कहा।

“फिर एक बार NDA सरकार” का नारा

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने के मूड में है। उन्होंने कहा, “पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार। यह आवाज माताओं-बहनों की उम्मीदों और नौजवानों के सपनों की है।”

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “नौजवानों याद रखो, मोदी की गारंटी है तुम्हारा सपना ही मोदी का संकल्प है। बिहार के विकास और आपके भविष्य के लिए हम पूरी तरह समर्पित हैं।”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस फेज में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं।

Exit mobile version