मुजफ्फरपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर में विशेष निगरानी इकाई ने ₹20,000 रिश्वत लेते राजस्वकर्मी रवि कुमार को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी शिकायत के बाद हुई, और भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस कार्रवाई ने प्रखंड में हड़कंप मचा दिया। लोगों ने सराहा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 September 2025, 6:23 PM IST

Muzaffarpur: बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि पटना से पहुंची टीम ने बीते दिन साहेबगंज अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया।

क्या है मामला ?

मामले की जानकारी देते हुए विशेष निगरानी इकाई के पुलिस अधीक्षक डॉ. जेपी मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों साहेबगंज प्रखंड के रहने वाले परिवादी नवीन कुमार ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उनके जमीन के दाखिल-खारिज (Mutation) की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए राजस्वकर्मी रवि कुमार द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

मुजफ्फरपुर में काला धंधा: यूरिया खाद की कालाबाजारी, 266 की बोरी किसानों को 500 रुपये में मिल रही

शिकायत के तुरंत बाद कार्रवाई

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विशेष निगरानी इकाई ने प्राथमिक जांच की। आरोप सही पाए जाने के बाद पटना से टीम गठित कर मुजफ्फरपुर भेजी गई। मंगलवार को योजना के तहत जाल बिछाया गया और जैसे ही परिवादी से घूस की रकम ली गई, टीम ने मौके पर ही राजस्वकर्मी को दबोच लिया।

सोर्स- इंटरनेट

टीम ने बरामद राशि की जब्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजस्वकर्मी को निगरानी की टीम अपने साथ पटना मुख्यालय ले गई, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने रिश्वत की बरामद राशि को भी जब्त कर लिया है।

बिहार में किसानों की फसलों से हो रहा था खिलवाड़, मुजफ्फरपुर में नकली कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़

ग्रामीणों ने की टीम की सराहना

इस कार्रवाई की खबर फैलते ही साहेबगंज प्रखंड मुख्यालय और आसपास के इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। आम लोग और प्रखंड कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों ने निगरानी विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह के कदमों से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। गौरतलब है कि बिहार सरकार और निगरानी विभाग लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। हाल के दिनों में कई अधिकारियों और कर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 17 September 2025, 6:23 PM IST