Muzaffarpur: दिल्ली में सोमवार की शाम हुए भीषण बम धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में धमाके के बाद का भयावह दृश्य देखा जा सकता है, जिसमें धुएं का गुबार, हड़कंप और भागते लोग नजर आ रगहे हैं।
ब्लास्ट के तुरंत बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी क्रम में पटना पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मुजफ्फरपुर रेल ज़ोन में भी विशेष सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है।
रेलवे पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
रेलवे पुलिस ने स्टेशन परिसर, प्लेटफ़ॉर्म और यात्रियों के ठहरने वाले स्थलों पर स्निफर डॉग की मदद से गहन तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है और बिना टिकट या पहचान पत्र के घूमने वाले यात्रियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
स्टेशन के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा
मुजफ्फरपुर के रेलवे एसपी ने बताया कि स्टेशन के भीतर और बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, “संवेदनशील इलाकों पर हमारी विशेष निगरानी है। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” वहीं, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है। रेल यात्रियों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
घटना के बाद से यात्रियों में भय का माहौल है, लेकिन बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्थाओं से उन्हें कुछ हद तक राहत महसूस हो रही है। अधिकारीयों ने कहा कि जांच पूरी होने तक यह अभियान जारी रहेगा।
Red Fort Blast: लाल किला हादसे में यूपी के एक कारोबारी की मौत, शॉपिंग के लिए आए थे चांदनी चौक
एनआईए को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
दिल्ली ब्लास्ट की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जा सकती है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, धमाका आई-20 कार में रखा गया विस्फोटक डिवाइस फटने से हुआ था। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिन पर जांच जारी है। देश के कई बड़े शहरों में सुरक्षा एजेंसियां अब चौकसी बरत रही हैं। रेलवे, बस अड्डे, मॉल और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
मुजफ्फरपुर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और सतर्क रहें, ताकि असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में सफल न हो सकें।

