Bihar Tragedy: बिहार में बड़ा हादसा! मुजफ्फरपुर में नहर में डूबने से पांच बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गाय, जिसमे पांच घरों के लाल काल के गाल में समा गये। हादसे के पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में मातम छा गया। सभी बच्चे घर से साइकिल लेकर नवनिर्मित पुल देखने निकले थे। पुल के समीप नहर के किनारे पहुंचे तो नहाने की इच्छा से पानी में उतर गए। इसी दौरान एक-एक कर पांचों बच्चे गहरे पानी में समा गए।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 September 2025, 3:40 PM IST

Muzaffarpur: जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डीह गांव में सोमवार को उस समय कोहराम मच गया, जब नहर में डूबने से पांच मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि सभी बच्चे घर से साइकिल लेकर नवनिर्मित पुल देखने निकले थे। पुल के समीप नहर के किनारे पहुंचे तो नहाने की इच्छा से पानी में उतर गए। इसी दौरान एक-एक कर पांचों बच्चे गहरे पानी में समा गए।

मृतकों की पहचान अबु तालिब (12), हेदायतुल्ला (14), मो. डानेयाल आमिर (13), अफसाना खातून (12) और मो. अनस (15) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी शवों को बाहर निकाला गया और पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

बचाने के प्रयास में डूबे सभी बच्चे

ग्रामीणों के अनुसार, सबसे पहले एक बच्चे का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा कूदा, लेकिन वह भी डूब गया। इसके बाद एक-एक कर सभी बच्चे एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में गहराई में चले गए और मौत का शिकार हो गए।

जेसीबी से कटाव होने से बढ़ी गहराई

जानकारी के अनुसार, बांध निर्माण के दौरान उक्त स्थान से जेसीबी द्वारा मिट्टी काटी गई थी। इसी कारण नहर में गहराई बढ़ गई थी, लेकिन बच्चों को इसकी जानकारी नहीं थी।

शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो स्वजन खोजबीन करने निकले। नहर किनारे उनकी साइकिल और चप्पल देख आशंका गहराई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में तलाशी ली गई और एक-एक कर शव बरामद होने लगे। इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 17 August 2025, 11:41 PM IST