Bihar News: प्रशांत किशोर से क्यों मिली ज्योति सिंह, जानें ये है बड़ी वजह

भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की। पटना के शेखपुरा हाउस में मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा मेरा एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी और महिला को मेरे जैसा…पढ़ें पूरी खबर

Updated : 10 October 2025, 6:07 PM IST

पटना:  बिहार में इस समय राजनीति के साथ  पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद अब बढ़ गया है। इसी बीच  भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की। पटना के शेखपुरा हाउस में मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा, "मैं यहाँ चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूँ। मेरा एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी और महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े। मैं उन सभी महिलाओं की आवाज़ बनना चाहती हूँ। इसीलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई थी। चुनाव या टिकट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।"

जन सुराज पार्टी से ज्योति सिंह ने मांगी मदद
जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह की पत्नी से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि  एक बिहारी महिला के रूप में ज्योति सिंह उनसे मिलने आई थीं। साथ ही कहा कि  वह चुनाव लड़ने या टिकट मांगने के लिए  नहीं आई थीं।  उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। उनके साथ गंभीर अन्याय हो रहा है और वह चाहती हैं कि बिहार में किसी और महिला के साथ ऐसा न हो। उन्होंने जन सुराज से मदद मांगी है।
पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं...
प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह उनके पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं निभा सकते, लेकिन जहाँ तक उनकी सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों का सवाल है, जन सुराज उनके साथ है। उन्हें अपनी लड़ाई कानून के दायरे में रहकर लड़नी चाहिए।
सामाजिक ज़िम्मेदारी के तौर पर उनकी बात सुनना ज़रूरी
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने यह भी कहा, "पवन सिंह मेरे मित्र हैं और मैं उनके पारिवारिक मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हालाँकि, अगर ज्योति सिंह मुझसे मिलने आई हैं, तो मुझे लगता है कि सामाजिक ज़िम्मेदारी के तौर पर उनकी बात सुनना ज़रूरी है। उन्होंने मुझसे कोई माँग नहीं की है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 10 October 2025, 6:07 PM IST