Site icon Hindi Dynamite News

Patna Encounter: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विजय सहनी को लगी गोली, कई राज्यों में था आतंक

पटना सिटी में रविवार की रात पुलिस और कुख्यात अपराधी विजय सहनी के बीच मुठभेड़ हुई। 20 से अधिक संगीन मामलों में वांछित विजय को पुलिस की गोली दोनों पैरों में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Patna Encounter: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विजय सहनी को लगी गोली, कई राज्यों में था आतंक

Patna: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। प्रशासन द्वारा इन अपराधियों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। रविवार की रात पटना सिटी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी विजय सहनी को गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। यह मुठभेड़ रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत आशुचक इलाके में हुई, जहां विजय अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।

20 से अधिक मामलों में वांछित था विजय सहनी

विजय सहनी का नाम बिहार के कुख्यात अपराधियों में शुमार है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और सुपारी किलिंग जैसे 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, विजय सहनी उड़ीसा और झारखंड में भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसने धनबाद और उड़ीसा में लूट की घटनाओं में संलिप्तता भी स्वीकार की है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि विजय सहनी अपने गिरोह के साथ मिलकर दो बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही मालसलामी थाना, आलमगंज थाना और STF की संयुक्त टीम ने आशुचक इलाके में छापेमारी की। मौके पर पहुंचकर विजय को घेरने की कोशिश की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपने ठिकाने और हथियारों के बारे में जानकारी दी।

फायरिंग में घायल हुआ विजय सहनी

जब पुलिस उसे हथियार की बरामदगी के लिए लेकर गई, उसी दौरान उसने एक बोरे से हथियार निकालने के बहाने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों गोलियां विजय सहनी के पैरों में लगीं। उसे तत्काल हिरासत में लेकर पटना के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ठिकाने से हथियार बरामद

पुलिस ने विजय के ठिकाने से दो हथियार बरामद किए हैं। साथ ही उसने कई पुरानी वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मार्च महीने में पटना में हुए होटल व्यवसायी संतोष प्रसाद हत्याकांड में भी विजय सहनी की भूमिका सामने आई है। एसएसपी के अनुसार, विजय ने कबूल किया है कि उसने सुपारी लेकर संतोष प्रसाद की हत्या की थी।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी एसपी परिचय कुमार और डीएसपी राजकिशोर सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। एसएसपी ने बताया कि विजय एक शातिर शूटर है, जिसने कई हत्याओं को अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और इससे अपराध की कई कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version