Bihar Crime: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, कलयुगी पिता ने बेटे पर डाला खौलता तेल

पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा कॉलोनी गांव से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 December 2025, 3:03 PM IST

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा कॉलोनी गांव से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

घरेलू विवाद बना हिंसा का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवा कॉलोनी निवासी भूरा दास का 28 वर्षीय पुत्र भीम दास भंगहा बाजार में एक छोटी होटल चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया जा रहा है कि किसी घरेलू बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पिता ने पकौड़ी तलने के लिए रखे खौलते तेल को सीधे अपने बेटे के ऊपर उड़ेल दिया।

New Year, New Rules: राशन कार्ड, किसानों और आम लोगों से जुड़े ये बड़े बदलाव जानना है जरूरी

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

तेल गिरते ही भीम दास बुरी तरह झुलस गया और दर्द से चीखने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे बचाया और आनन-फानन में बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक का शरीर गंभीर रूप से झुलस चुका है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।

गांव में दहशत, लोग स्तब्ध

घटना के बाद पूरे सिसवा कॉलोनी गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण इस बात से स्तब्ध हैं कि एक पिता अपने ही बेटे के साथ इतनी क्रूरता कर सकता है। लोग इस घटना को घरेलू कलह का भयावह परिणाम बता रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई पर नजर

भंगहा थाना अध्यक्ष रौशन राज ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

वडा पाव खाओगे क्या? स्टेडियम में फैन के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया गजब रिएक्शन- Viral Video

समाज के लिए चेतावनी

यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि घरेलू विवाद यदि समय रहते न सुलझाए जाएं तो वे हिंसा और अपराध का रूप ले सकते हैं। फिलहाल पूरे इलाके की नजरें अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भीम दास पर टिकी हुई हैं।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 25 December 2025, 3:03 PM IST