बिहार में खौफनाक वारदात: सगे भाई ने पूरे परिवार को जिंदा जलाया, आखिर क्यों?

बिहार के बोधगया थाना क्षेत्र के अम्मा गांव में जमीन विवाद को लेकर सगे भाई ने हैवानियत की हद पार कर दी। पेट्रोल छिड़ककर भाई के घर में आग लगा दी, जिसमें पति-पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में जारी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 January 2026, 3:51 PM IST

Patna: बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्मा गांव से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। महज दो इंच जमीन के विवाद में एक सगे भाई ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही भाई के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस भयावह घटना में पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया।

पीड़ित परिवार की हालत गंभीर

घटना में झुलसे लोगों की पहचान नीलू कुमारी, उनके पति राणा कुलेश्वर और उनके एक बच्चे के रूप में हुई है। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

अस्पताल में मरीजों के बीच घूमते कुत्ते, खाली बेड पर लेटे दिखे; VIRAL VIDEO ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

लंबे समय से चल रहा था विवाद

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, दोनों सगे भाइयों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने की नीयत से इस खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाई और इसके बाद पूरे परिवार के साथ फरार हो गया।

पीड़ित के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

घायल राणा कुलेश्वर के पिता रामसेवक शाह ने बताया कि उनके दोनों बेटे सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वारदात में उनके बड़े बेटे मुकेश कुमार, उसकी पत्नी कुसुम देवी और साले पंकज कुमार की भी संलिप्तता है। रामसेवक शाह का कहना है कि संपत्ति हथियाने के लालच में उनके बेटे ने इतना बड़ा अपराध कर डाला।

प्रतापगढ़ में तड़के हुई मुठभेड़ से मचा हड़कंप: पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

बोधगया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार समेत फरार है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 19 January 2026, 3:51 PM IST