Site icon Hindi Dynamite News

Nalnda Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत

बिहार के नालंदा जिला में एक एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके चलते चिकित्सक की जान चली गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Nalnda Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत

नालंदा : बिहार राज्य के नालंदा जनपद में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दी। बता दें क दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार को कुचल दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

सहयोगी चिकित्सको ने बताया पूरा हादसा
हादसे को लेकर उनके सहयोगी चिकित्सको ने बताया कि डॉक्टर सुनील भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में नवादा जिले के ओढ़नपुर में पद स्थापित थे। बता दें कि इनका पदस्थापन साल 2022 में हुआ था। डॉ सुनील कल देर शाम यानी बुधवार को अपने मोटरसाइकिल से नवादा के ओढ़नपुर से दीपनगर के वास्तु विहार लौट रहे थे। इसी दौरान राणा बीघा के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के लिए जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। पशु चिकित्सा पदाधिकारी शेखपुरा जिले के रहने वाले थे और वह वर्तमान में दीपनगर के वास्तु विहार में रह रहे थे। घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

चिकित्सा जगत में भी फैली शौक की लहर
वहीं चिकित्सा जगत में भी शौक की लहर देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, अस्पताल पहुंचे परिजनों का भी रो- रोकर बुरा हाल है। इसके अलावा मृतक के घर में मातम पसर गया है और मां की मौत से दुख से बाहर नहीं निकल पा रही है।

अन्य सड़क हादसा

नालंदा जनपद के अलावा एक हादसा सहरसा जिले में भी हुआ है, जहां सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा छेका मूसहरी वार्ड नं 1 गांव में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे सो रहे पति-पत्नी को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव निवासी 50 वर्षीय गोनू सादा और उनकी पत्नी 45 वर्षीय बुधनी देवी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version