Car Price Hike 2026: नए साल की शुरुआत में महंगी हो सकती हैं कारें और बाइक, जानिए क्या है वजह

जनवरी 2026 से भारत में कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ सकती हैं। कच्चे माल की महंगाई और रुपये की कमजोरी इसकी बड़ी वजह है। जानिए कितनी बढ़ेंगी कीमतें और किन कंपनियों ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 December 2025, 10:44 AM IST

New Delhi: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को झटका लग सकता है। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी कंपनियों ने संकेत दिए हैं कि जनवरी 2026 से कारों, बाइक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। अगर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। ऑटो कंपनियों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में उनकी लागत काफी बढ़ी है और मौजूदा कीमतों पर मुनाफा बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में दाम बढ़ाना उनके लिए मजबूरी बन गया है।

कच्चे माल की बढ़ती कीमत बनी बड़ी वजह

कार और बाइक बनाने में इस्तेमाल होने वाले तांबा, एल्युमिनियम, स्टील और सेमीकंडक्टर जैसे कच्चे माल की कीमतों में तेजी आई है। ये सभी मटेरियल इंजन, बॉडी, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स में अहम भूमिका निभाते हैं।
इसके अलावा इन धातुओं और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का बड़ा हिस्सा आयात (Import) किया जाता है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने कंपनियों की लागत और बढ़ा दी है। जब विदेशी मुद्रा महंगी होती है, तो आयात पर खर्च सीधे-सीधे बढ़ जाता है, जिसका असर गाड़ियों की कीमत पर पड़ता है।

कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें?

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक जनवरी 2026 से कारों और बाइक्स की कीमतों में औसतन 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में यह बढ़ोतरी इससे ज्यादा भी हो सकती है। हालांकि भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है, इसलिए कंपनियां बहुत आक्रामक तरीके से दाम नहीं बढ़ा सकतीं। इसके बावजूद अच्छी डिमांड और लंबी वेटिंग पीरियड को देखते हुए कंपनियों को भरोसा है कि ग्राहक कीमत बढ़ने के बाद भी खरीदारी जारी रखेंगे।

Auto News: नई लुक के साथ आ रही Tata Punch Facelift, क्या अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश होगी ये SUV?

किन कंपनियों ने बढ़ोतरी का किया ऐलान?

अब तक कई ऑटो कंपनियां जनवरी से नई कीमतें लागू करने की बात साफ कर चुकी हैं। इनमें JSW MG Motor India ने कहा है कि उसके सभी मॉडल लगभग 2 प्रतिशत तक महंगे होंगे। लग्जरी सेगमेंट में Mercedes-Benz India ने भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। वहीं BMW Motorrad India ने अपनी मोटरसाइकिल रेंज में ज्यादा बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Ather Energy भी जनवरी से अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है।

टू-व्हीलर और EV भी होंगे महंगे

महंगाई का असर सिर्फ कारों तक सीमित नहीं है। बाइक, स्कूटर और इलेक्ट्रिक वाहन भी इससे अछूते नहीं रहेंगे। EVs में इस्तेमाल होने वाली बैटरी, मोटर और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की लागत बढ़ने से इनके दाम भी ऊपर जा सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में और भी कंपनियां कीमत बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं।

Auto News: 2026 में धांसू वापसी करेगी नई Renault Duster, Hyundai Creta और Mahindra XUV 7XO को मिलेगी कड़ी टक्कर

खरीदने का सही समय क्या है?

अगर आप 2026 में वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जनवरी से पहले खरीदारी करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। साल के अंत में चल रही छूट और ऑफर्स के साथ आप कीमत बढ़ने से पहले गाड़ी लेकर अच्छी बचत कर सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 December 2025, 10:44 AM IST