कानपुर: बुढ़वा मंगल पर्व पर पनकी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
कानपुर में बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर पर पनकी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
कानपुर: बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर पर यहां के पनकी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वैसे तो यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस पावन पर्व पर यहां कुछ ज्यादा ही चहल-पहल देखी गई। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त केवल शहर से नहीं बल्कि कई राज्यों और जिलों से आते हैं।
यह भी पढ़ें: इस तालाब के कछुओं को पनीर खिलाकर दूर करें राहु-केतु का दोष
एक महीने पहले से तैयारी
कानपुर शहर में प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के मौके पर बहुत बड़ा मेला लगता है। इस पर्व की तैयारी करीब 1 महीना पहले ही शुरू हो चुकी थी। भक्तों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की है। प्रशासन ने जगह-जगह बेरिकेटिंग कर वाहनों को करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया, जिससे भक्तों को परेशानी न हो। इस दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: जेठ माह के पहले बड़े मंगलवार को जगह-जगह भंडारे का आयोजन
यह भी पढ़ें: कानपुर में बना स्मार्ट और ईको फ्रेंडली बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान पनकी मन्दिर के महंत जितेंद्र दास महाराज ने बताया कि मन्दिर के पट तड़के खोल दिये गये थे। अब तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। यहाँ प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी काफी भक्तों के आने की सम्भवना है।
यह भी पढ़ें: कानपुर: 15 रुपये के लिये दुकानदार ने ग्राहक पर फेंकी उबलती चाय
यह भी पढ़ें |
हनुमान जयंती आज, जरूर करें ये काम, दुश्मन हो जायेंगे साफ
प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है, हर कोई अपने काम को बढ़िया ढंग से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ केवल भक्त शहर से ही नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा जैसे कई राज्यों और जिलों से दर्शन के लिए पहुंचते हैं।