भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में हुए आखिरी वनडे के बाद विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अर्शदीप ने कोहली से शतक ना बनाने को लेकर सवाल पूछा, जिस पर विराट ने हंसते हुए उन्हें ही ट्रोल कर दिया। जानिये विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा?

विराट कोहली और अर्शदीप सिंह (Img: Google)
Visakhapatnam: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन के बाद यह मुकाबला एकतरफा साबित हुआ।
मैच के दौरान और बाद में कई रोमांचक पल देखने को मिले, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का वायरल वीडियो, जिसमें कोहली ने मजाक-मजाक में अर्शदीप को मजेदार तरीके से ट्रोल कर दिया।
इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला था। ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर मैच की नींव रख दी। दोनों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और शुरुआती ही ओवरों से मैच को भारत की पकड़ में ला दिया। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने नाबाद 65 रन बनाए और टीम इंडिया को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
क्विंटन डिकॉक ने शतक मार कर रचा इतिहास, विकेटकीपर बल्लेबाजों में धोनी को छोड़ा पीछे
कोहली ने भले ही इस मैच में शतक नहीं लगाया, लेकिन सीरीज में सर्वाधिक रन बनाकर वह 'सीरीज के हीरो' रहे। पिछले दोनों मैचों में लगातार शतक लगाने के बाद फैंस को इस मुकाबले में भी उनकी हैट्रिक की उम्मीद थी, लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से कोहली को ज्यादा समय नहीं मिला।
इसी बीच मैच के बाद हुआ विराट-अर्शदीप का मजेदार पल इंटरनेट पर छा गया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जीत के बाद अपने फोन पर टीममेट्स के रिएक्शन रिकॉर्ड कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कोहली से मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि “पाजी, रन कम रह गए… सेंचुरी आज पक्की थी वैसे!”
कोहली ने मुस्कुराते हुए पल भर में इतना जोरदार जवाब दिया कि अर्शदीप खुद ठहाके लगाने लगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “टॉस जीत गए नहीं तो तेरी भी पक्की थी ड्यू में।”
IND vs SA: रोहित की आंख से गिरी ‘टूटी पलक’… पंत ने कहा- विश मांग लो! Viral हुआ मजेदार मोमेंट
उनके इस जवाब के पीछे एक दिलचस्प वजह भी है। दरअसल, सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया टॉस हार गई थी और उसे दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी पड़ी थी। उस दौरान रात में ओस के कारण भारतीय गेंदबाजों के लिए गेंद पकड़ना मुश्किल हो रहा था, जिसकी वजह से रन काफी लीक हुए। लेकिन आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और दूसरी पारी में ओस का सामना नहीं करना पड़ा।
कोहली ने इसी बात को मजेदार शैली में अर्शदीप को याद दिलाते हुए उन्हें चिढ़ाया। यह पल इतना स्वाभाविक और मजाकिया था कि वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस भी कोहली की हाजिरजवाबी पर फिदा हो गए और इस क्लिप को जमकर शेयर कर रहे हैं।