Viral Video: पार्क के झूले पर बंदर के बच्चे लेते दिखे जिंदगी का मजा, वीडियो देख लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्क के झूले पर इंसानी बच्चे नहीं बल्कि बंदर के बच्चे मस्ती से झूलते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने लोगों को हैरान करने के साथ मोबाइल लाइफस्टाइल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 January 2026, 3:20 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को चौंका देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं। कई बार कैमरे में ऐसा नज़ारा कैद हो जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पार्क के झूले पर इंसानों के बच्चे नहीं, बल्कि बंदर के बच्चे झूलते नजर आ रहे हैं। यह नज़ारा देखने में जितना अनोखा है, उतना ही लोगों के लिए भावनात्मक भी बन गया है।

वायरल वीडियो में क्या है खास?

आमतौर पर पार्कों में लगे झूले बच्चों की हंसी और शोर से गुलजार रहते थे। पहले के समय में बच्चों की झूला झूलने के लिए लंबी लाइनें लगती थीं, लेकिन आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर बच्चे मोबाइल फोन में व्यस्त नजर आते हैं। यही वजह है कि कई पार्कों में झूले खाली पड़े रहते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, लेकिन एक दिलचस्प मोड़ के साथ।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्क के झूले पर इंसानी बच्चे नहीं, बल्कि बंदर के छोटे-छोटे बच्चे मस्ती से झूल रहे हैं। कभी वे झूले पर बैठकर आगे-पीछे हो रहे हैं, तो कभी एक-दूसरे के साथ खेलते दिखते हैं। उनकी मासूम शरारतें और बेफिक्र अंदाज देखकर ऐसा लगता है जैसे वे जिंदगी का असली मजा ले रहे हों।

कहां से आया वीडियो?

यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @RealBababanaras नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, “हमारे बच्चे जहां फोन में बिजी हैं, ये जिंदगी का असली मजा ले रहे हैं और ये AI नहीं है।”

इस कैप्शन ने लोगों का ध्यान और ज्यादा खींच लिया, क्योंकि आज के समय में हर अनोखी चीज को लोग AI जनरेटेड मान लेते हैं। पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 73 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार और सोचने पर मजबूर करने वाले कमेंट्स किए हैं।
एक यूजर ने लिखा, “ये बच्चों के लिए बना था, किसके बच्चे… ये नहीं बताया था।”
दूसरे यूजर ने कहा, “ये वीडियो दिल खुश कर देने वाला है।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “बच्चे बिजी नहीं हैं, पार्क ही बंद रहते हैं।”

कई लोगों ने इस वीडियो को आज के समय की सच्चाई से भी जोड़ा और कहा कि मोबाइल और स्क्रीन से दूर रहकर ही असली खुशी मिलती है, चाहे वो इंसान हो या जानवर।

क्या देता है ये वीडियो संदेश?

यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि एक गहरा संदेश भी देता है। आज जहां बच्चे मोबाइल और गैजेट्स में उलझे रहते हैं, वहीं जानवर बिना किसी टेक्नोलॉजी के खुले माहौल में जिंदगी का आनंद लेते नजर आते हैं। यह वीडियो हमें प्रकृति, आज़ादी और सादगी की अहमियत याद दिलाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 January 2026, 3:20 PM IST