सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आग सेंकते बच्चे ने गुस्से में डंडा चलाया लेकिन वह सामने से आ रहे ताऊ को लग गया। यह फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स को खूब हंसा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (img Source: Insta/ghantaa)
New Delhi: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जो लोगों का ध्यान खींच लेता है। कभी हैरान करने वाला तो कभी हंसाने वाला कंटेंट देखते ही देखते वायरल हो जाता है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपकी फीड पर रोज़ कोई न कोई वायरल वीडियो जरूर आता होगा। इन दिनों भी ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा ठंड से बचने के लिए आग सेंकता हुआ नजर आता है। बच्चा पूरी तसल्ली से बैठा होता है, तभी पीछे से एक शख्स आता है और शरारत में उसकी टोपी के साथ छेड़छाड़ करके आगे बढ़ जाता है। यह हरकत बच्चे को बिल्कुल पसंद नहीं आती।
गुस्से और जोश में बच्चा तुरंत खड़ा होता है और उसके हाथ में जो डंडा होता है, उसे उसी शख्स की ओर चला देता है। लेकिन यहीं कहानी में ट्विस्ट आ जाता है। डंडा उस शख्स को लगने के बजाय सामने से आ रहे एक बुजुर्ग ताऊ को जा लगता है। पल भर में पूरा माहौल बदल जाता है और वीडियो देखने वालों के लिए यह सीन बेहद फनी बन जाता है।
Viral News: अंकल के हेलमेट न पहनने का लॉजिक सुन पुलिस वाला भी रह गया हक्का-बक्का
यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे बार-बार शेयर किया जा रहा है और लोग इसे काफी एंजॉय कर रहे हैं। वीडियो का अचानक मोड़ और बच्चे की मासूम सी प्रतिक्रिया लोगों को खूब हंसा रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है।
एक यूजर ने लिखा, “बच्चे को लगता है कि वो Thor है।”
दूसरे ने कमेंट किया, “हमला ऐसा हुआ है।”
तीसरे यूजर ने लिखा, “कांड करने जाता हूं, पाप हो जाता है।”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “कर्म और कांड साथ-साथ।”
कई यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है और वीडियो को बेहद एंटरटेनिंग बताया है।
Viral News: पेट्रोल पंप की रोशनी में पढ़ता बच्चा, रांची की आदिवासी मां की जिद ने छू लिया दिल
इस तरह के वीडियो इसलिए वायरल हो जाते हैं क्योंकि इनमें कोई स्क्रिप्ट नहीं होती। बच्चों की मासूमियत, अचानक आया ट्विस्ट और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा सीन लोगों को तुरंत कनेक्ट कर लेता है। यही वजह है कि यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।