Viral Video: मंच पर युवक का अतरंगी प्रणाम, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक मंच की धूल से लेकर उसके अणु-परमाणु तक को प्रणाम करता नजर आया। X पर शेयर किए गए इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 15 January 2026, 5:24 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया आज के समय में अतरंगी, क्रिएटिव और अनोखे लोगों की सबसे बड़ी पहचान बन चुका है। मोहल्ले-मोहल्ले जाकर ऐसे कलाकारों को ढूंढना भले ही मुश्किल हो, लेकिन मोबाइल पर सोशल मीडिया स्क्रोल करते ही ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो हैरान भी करते हैं और हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं। इसी कड़ी में एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स का खूब ध्यान खींचा है।

वायरल वीडियो में एक युवक मंच पर खड़ा होकर ऐसा प्रणाम करता नजर आ रहा है, जैसा शायद ही किसी ने पहले कभी देखा या सुना हो। आमतौर पर मंच पर पहुंचते ही लोग दर्शकों और मंचासीन अतिथियों का अभिवादन करते हैं, लेकिन इस युवक का तरीका सबसे अलग और बेहद अनोखा है।

शख्स ने ऐसा क्या किया जो वीडियो वायरल हो गया?

वीडियो में युवक मंच से बोलता है, “मैं सम्मानित मंच की धूल को प्रणाम करता हूं, सम्मानित मंच की धूल के चरणों के कण-कण को प्रणाम करता हूं, सम्मानित मंच की धूल के कण-कण के अणुओं को प्रणाम करता हूं।” यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी चौंक जाते हैं। युवक का प्रणाम यहीं नहीं रुकता, बल्कि वह इसे और भी विस्तार से करता है। उसकी बातों में इतनी गंभीरता और ओवरएक्सप्रेशन होता है कि देखने वाले हंसी नहीं रोक पाते। यही वजह है कि यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

X पर वायरल हुआ वीडियो, लाखों ने देखा

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, “इतना खतरनाक प्रणाम आज तक किसी ने भी नहीं किया होगा अपने जीवन में।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
एक यूजर ने लिखा, “जबरदस्त प्रणाम है।”
दूसरे ने कहा, “ये तो साइंटिफिक प्रणाम हो गया।”
वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “छपरी फ्रॉम छपरा।”

कई लोग इसे युवक की क्रिएटिविटी बता रहे हैं, तो कुछ इसे ओवरड्रामा कह रहे हैं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वीडियो ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है।

सोशल मीडिया और वायरल कंटेंट का कमाल

यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कब, क्या और कौन वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है। कभी साधारण सी बात भी लोगों के लिए एंटरटेनमेंट बन जाती है। इस युवक का अनोखा प्रणाम भी उसी का उदाहरण है, जिसने उसे रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 January 2026, 5:24 PM IST