चोरी या मजबूरी? दुकान में रखा सब कुछ छोड़ा, जेब में गई सिर्फ रोटी… देखें भावुक कर देने वाला वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति महंगी चीजें छोड़कर दुकान से सिर्फ रोटी चुराता नजर आया। पकड़े जाने पर उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह वीडियो भूख, गरीबी और इंसानी मजबूरी की कहानी बयां कर रहा है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 9 January 2026, 11:55 AM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है। यह वीडियो सिर्फ एक चोरी की घटना नहीं, बल्कि भूख, गरीबी और इंसानी मजबूरी की गहरी तस्वीर पेश करता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है, जहां एक भूखा इंसान चोरी के नाम पर सिर्फ रोटी उठाता नजर आता है।

सोशल मीडिया पर हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो मनोरंजन करते हैं, कुछ हैरान करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। यह वायरल वीडियो भी उन्हीं में से एक है, जिसे देखने के बाद लोग भावनाओं में डूब जा रहे हैं और सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर गरीबी इंसान को किस हद तक मजबूर कर सकती है।

Viral News: फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर, साइबर ठगों ने ऐसे बना लिया शिकार

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक छोटी सी दुकान में आता है। दुकान में मोबाइल फोन, खाने-पीने का सामान और कई अन्य महंगी चीजें रखी होती हैं। उसी समय दुकानदार खाना खा रहा होता है। वह व्यक्ति दुकानदार से कुछ सामान मांगता है। ग्राहक की बात सुनकर दुकानदार अपना खाना छोड़ देता है और अंदर से सामान लाने चला जाता है।

इसी दौरान वह व्यक्ति दुकान में रखी चीजों पर नजर डालता है। सामने कई कीमती सामान मौजूद होते हैं, लेकिन वह न तो मोबाइल फोन उठाता है और न ही कोई महंगी वस्तु। वह चुपचाप दुकान में रखी एक रोटी उठाता है और उसे अपनी जेब में डाल लेता है। यह दृश्य देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी जरूरत चोरी नहीं, बल्कि सिर्फ भूख मिटाने की है।

दुकानदार को हुआ शक

जब दुकानदार वापस आता है तो उसे उस व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हो जाता है। वह उससे सवाल-जवाब करने लगता है और गुस्से में उसे थप्पड़ भी मार देता है। इसके बाद दुकानदार उसकी जेब की तलाशी लेता है। जैसे ही जेब से रोटी निकलती है, वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वह व्यक्ति रोते हुए रोटी दिखाता है। उसकी आंखों से आंसू बह रहे होते हैं, मानो वह अपनी बेबसी और मजबूरी बयां कर रहा हो।

इमोशनल कर देने वाला पल

इस घटना के बाद दुकानदार को भी अपनी गलती का एहसास होता है। वह उस व्यक्ति को रोटी वापस देने की कोशिश करता है, लेकिन वह व्यक्ति रोते हुए रोटी लेने से इनकार कर देता है। यह दृश्य इतना भावुक कर देने वाला होता है कि वीडियो देखने वाला हर इंसान इमोशनल हो जाता है। वीडियो यह साफ दिखाता है कि वह व्यक्ति कोई पेशेवर चोर नहीं था, बल्कि भूख से मजबूर एक इंसान था, जिसे सिर्फ दो वक्त की रोटी चाहिए थी।

Viral News: अंकल के हेलमेट न पहनने का लॉजिक सुन पुलिस वाला भी रह गया हक्का-बक्का

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @nehraji779 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो सामने आते ही इसे हजारों लोगों ने देखा और इस पर भावुक प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा, “ये कैसा चोर है, जिसने दुकान की सारी महंगी चीजें छोड़कर सिर्फ रोटी चुराई।” तो किसी ने कहा, “यह वीडियो बताता है कि भूख इंसान को कितना मजबूर कर सकती है।”

कई लोग इस वीडियो को पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं और इसे बेहद दुखद बता रहे हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो इंसानियत, गरीबी और समाज की जिम्मेदारी पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता नजर आ रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 January 2026, 11:55 AM IST